उरुवा बीआरसी में अंबेडकर जयंती पर हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान व स्कूल चलो अभियान रैली निकली.

पूर्व एआरपीगण के विदाई समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान भावुक हुए बीईओ उरुवा।◆

मेजा: भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल 2025,दिन सोमवार को विकास खंड उरुवा के बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव की अगुवाई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना उत्तर प्रदेश की प्रदेश सचिव श्रीमती रुचि अभिषेक तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य विधि अधिकारी,उत्तर प्रदेश सरकार व अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय अभिषेक तिवारी उपस्थित रहें। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बाबा साहब की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज से प्राप्त आदेशानुसार ब्लॉक में ” हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान ” एवं स्कूल चलो अभियान रैली की ब्लॉक स्तरीय रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि महोदया एवं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने बीआरसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकों, संकुल प्रभारी एवं पूर्व तथा वर्तमान एआरपी ने प्रतिभाग किया। रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा से शुभारंभ होकर खंड विकास अधिकारी बीडीओ कार्यालय उरुवा चौराहे के तक गई। जहां से वापसी के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक विद्यालय कोटहा में जलपान करवा कर उन्हें विदा किया गया। उसके पश्चात ब्लॉक संसाधन केंद्र उरुवा के सभागार में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व सभी उपस्थित लोग एवं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा के साथ मुख्य अतिथि महोदया एवं विशिष्ट अतिथि महोदय शामिल हुए। जहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के पश्चात हुआ। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने मुख्य अतिथि महोदया रुचि अभिषेक तिवारी व विशिष्ट अतिथि महोदय अभिषेक तिवारी जी को बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा परिषदीय विद्यालयों के सत्र 2024-25 में निपुण घोषित हुए 39 विद्यालयों का सम्मान समारोह, नवोदित एआरपी का स्वागत समारोह एवं पूर्व एआरपी का विदाई समारोह संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव की अगवाई में मुख्य अतिथि महोदया रुचि अभिषेक तिवारी द्वारा सभी निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को माल्यार्पण करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और सभी नए एआरपी क्रमशः अजीत कुमार मिश्रा, रामानंद शुक्ला व जितेंद्र नाथ दुबे तथा पूर्व में अन्य विकास खण्डों में एआरपी के दायित्व के निर्वहन के पश्चात अपने मूल पद पर पुनः विकास खंड उरुवा में वापस आए एआरपी क्रमशः पुष्पेंद्र शुक्ला व रुचि श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विकास खंड उरुवा के एआरपी के रूप में कार्यरत और वर्तमान में अपने विद्यालय में मूल दायित्व पर वापस हुए एआरपी क्रमशः सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, प्रीतम दास एवं विमलेश यादव को उनके द्वारा एआरपी के रूप में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में सभी निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके इस अलख को निरंतर जगाएं रहने हेतु संकल्पित करवाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र आपको अपने उत्तरदायित्व का न केवल बोध कराता है, बल्कि आपको उसके प्रति अधिक जिम्मेदार बनाता है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने अपने उद्बोधन में सभी पूर्व एआरपी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और वे अपने उद्बोधन के दौरान भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार अपने एआरपी के दायित्व का निर्वहन किया है,मुझे उसे पर गर्व है। आशा है कि आप लोग अपने विद्यालय में भी इसी तरह तन्मयता के साथ कार्य करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सदैव विकास खंड को अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहेंगे। निपुण विद्यालय सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव द्वारा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। क्योंकि उन्होंने अध्यक्ष पद पर रहते हुए न केवल अपने दायित्व का निर्वहन किया है,बल्कि अपने विद्यालय को प्रथम चक्र में ही निपुण भी बनाया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया द्वारा उन्हें निपुण प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा द्वारा मुख्य अतिथि महोदया व विशिष्ट अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और उनका आभार व्यक्त किया गया। अंत में मुख्य अतिथि महोदया ने सभी शिक्षकों को बधाई दिया और उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर प्रगति करते रहने की शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ उन्होंने बीईओ उरुवा से आग्रह किया कि उन्हें भी विकास खंड उरुवा का कोई भी विद्यालय गोद के रूप में प्रदान किया जाए,जहां वे उस विद्यालय को बेहतर बनाने हेतु अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश शुक्ला, संतोष दुबे, अजीत तिवारी, गीता देवी, विद्या यादव, नीलम शुक्ला, स्तुति श्रीवास्तव, माया तिवारी, रामसेवक प्रजापति, दीपक गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, संतोष कुमार, शिव शंकर द्विवेदी, कुशल नारायण द्विवेदी, अनिल यादव, राजेश कुमार, राजेश्वरी सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, ओम प्रकाश, अनुज श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं व संकुल प्रभारी व एआरपीगण उपस्थित रहें।।

Related posts

Leave a Comment