उमरे मुख्यालय में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 13वीं राज्य परिषद की बैठक का आयोजन

प्रयागराज ।   उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 13वीं राज्य परिषद की बैठक  सतीश कुमार, संरक्षक एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

बैठक का आरम्भ उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा स्काउट प्रार्थना के साथ किया गया। सभी जिले- प्रयागराज, आगरा एवं झांसी द्वारा आडिट एकाउण्ट रिपोर्ट पंजीकरण रिपोर्ट एवं वार्षिक कार्यक्रम की रिपोर्ट स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। राज्य कोषाध्यक्ष द्वारा राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के आडिट एकाउण्ट की रिपार्ट प्रस्तुत की गई।

 

13वीं राज्य परिषद की इस बैठक में रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार संरक्षक एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तर मध्य रेलवे राज्य के विभिन्न प्रावधानों में संसोधन कर अनुमोदन प्रदान किया गया है।

 

रिपोर्ट में मुख्यतः Covid-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान तीनो मण्डलों द्वारा सोशल डिसटेंसिंग को ध्यान में रख कर किये गये कार्यों प्रशंसा की गई और उन्हें बधाई दी गई।

 

बैठक में अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं राज्य मुख्य आयुक्त, राज्य आयुक्त / (स्काउट/गाइड ), सहायक राज्य सचिव, राज्य सचिव, राज्य कोषाध्यक्ष, मुख्यालय आयुक्त एवं सभी जिले प्रयागराज, आगरा, झांसी के जिला मुख्य आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक, जिला आयुक्त (स्काउट/गाइड) तथा मुख्यालय से राज्य संगठन आयुक्त व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त और राज्य परिषद के सभी स्काउट पदाधिकारियों ने कुशलता पूर्वक इस बैठक में भाग लिया।

 

बैठक का संचालन  रवि कान्त शर्मा राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) के द्वारा किया गया और  एम के कुलश्रेष्ठ राज्य सचिव / उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) ने बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Related posts

Leave a Comment