प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के लेखा विभाग में प्रधान वित्त सलाहकार पुरस्कार समारोह 2023 का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में लेखा विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं पुरस्कृत कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान वित्त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 62 कर्मियों को सम्मानित किया गया जिसमें समूह ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ एवं ‘घ’ वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।
इस अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार द्वारा लेखा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गयी तथा समस्त रेलकर्मियों को नये परिदृश्य में नई चुनौतियों का सामना करने हेतु स्वयं को लगातार नवीकृत करते रहने का संदेश दिया गया।
आदित्य जोशी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/ भ.का.या. द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को और अधिक उर्जावान होने हेतु प्रेरित किया गया। वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी / निर्माण चन्दन कुमार वर्मा द्वारा नये एवं पुराने कर्मचारियों को कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपवित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/सामान्य एस. के. पाण्डेय के असामयिक निधन पर मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर आदित्य जोशी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/ भ.का. या. तथा वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी / निर्माण चन्दन कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन उपवित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी / सामान्य डॉ गरिमा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी मण्डलों एवं मुख्यालय के अधिकारी तथा पुरस्कृत कर्मचारी सम्मिलित हुए।