प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह के मार्गदर्शन में टेण्डर फीट स्कूल के बच्चों का पिकनिक शिविर का आयोजन रेलगाँव स्थित स्टेडियम, सूबेदारगंज में किया गया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह ने अपने संदेश में पिकनिक शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, साथ ही उनमें टीम भावना का भी विकास होता है।
इस अवसर पर संगठन द्वारा बच्चों के लिए खेल गतिविधियों से संबधित कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों में भाग लिया। कार्यकम में बच्चों ने बड़ी संख्या में जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर टेण्डर फीट स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संगठन के तरफ से सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, स्कूल इंचार्ज श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती नीलम कुमार एवं श्रीमती नीलम पाण्डेय एवं स्कूल के तरफ से श्रीमती कामिनी शर्मा, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती अलिया शर्मा, श्रीमती रूबी, श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती भूमिका सिंह, श्रीमती प्रतिमा पाल एवं श्रीमती शिम्पी यादव उपस्थित रहीं।