उमरे महिला कल्याण संगठन ने समर हॉबी कोर्स का किया शुभारम्भ

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों तथा नॉन रेलवे बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्भ श्रीमती पूनम कुमार, अध्यक्षा द्वारा मंगलवार से किया गया।
इस कोर्स की क्लासेस कलरव, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज में आयोजित की गयी है। 10 जून तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में स्केटिंग, ताइक्वान्डो, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं डांस कोर्सो को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा। इस अवसर पर सचिव वन्दना मिश्रा, अलका मेहता, गीतांजलि वर्मा, पूर्णिमा सिंह, अलका अग्रवाल, रिचा वर्मा, रेणु पोनिया, माधुरी सिंह एवं मौसमी चैधरी आदि उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment