प्रयागराज ।केन्द्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा दिनांक 25/08/2023 को स्पंदन क्लब, सूबेदारगंज में डॉ. (श्रीमती) रूबी रानी सिंह, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन/मुख्यालय/उ.म.रे./प्रया
शिविर में सभी महिलाओं का शरीर रचना विश्लेषण (Body Composition Analysis) किया गया, जिसके माध्यम से शरीर में मौजूद वसा प्रतिशत (Fat Percentage), उपापचय दर (Metabolic Rate), जल प्रतिशत (Water Percentage), मांसपेशी (Muscle) एवं हड्डी का द्रव्यमान (Bone Mass) इत्यादि का परीक्षण किया गया। इसके उपरान्त वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ (Senior Dietician) श्रीमती अर्पणा सक्सेना, केन्द्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज द्वारा रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया तथा पोषण संबंधी उचित परामर्श दिया गया ।
उक्त शिविर में श्रीमती ज्योत्स्ना गुप्ता, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती नुपुर अग्रवाल (सचिव), श्रीमती अनुराधा केशरवानी, श्रीमती मिथिलेश सामी एवं केन्द्रीय चिकित्सालय की ओर से डॉ. (श्रीमती) मंजू लता हाण्डू, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक आदि मौजूद रहीं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।