उमरे द्वारा ड्राईंग एवं पेन्टिंग तथा निबंध प्रतियोगिता में चयनित बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह

प्रयागराज।  उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता-2024 में चयनित किये गये बच्चों का नकद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्पंदन अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया।
इस संबंध में अवगत कराना है कि संगठन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के समस्त अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता दिनांक 15.09.2024 तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 22.09.2024 को तीन ग्रुपों में आयोजित करायी गयी थी।
इस अवसर पर मुख्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी महोदया द्वारा प्रत्येक ग्रुप के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिये गये।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती बरनाली मंडल, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती राजेनी चन्द्रायन, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती सुनीता भारती, डा. श्रीमती मंजू लता हांडू, श्रीमती वसुधा गुप्ता, श्रीमती युसरा यूसुफ के साथ साथ संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment