प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने तैयार किए गए 130 कोचों का उपयोग करते हुए कोविड केयर सेंटर उपलब्ध कराने की तैयारी की। जिसके अंतर्गत तीन स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, कानपुर और झांसी चिन्हित किए गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे से 1282 छात्रों के लिए पहली आउटगोइंग ट्रेन अलीगढ़ से पूर्णिया जं तक चलाई गई। उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में चली कुल 125 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां और 17 टर्मिनेटिंग श्रमिक विशेष ट्रेनों से लगभग बीस हजार व्यक्ति लाए गए।जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि उत्तर मध्य रेलवे ने अपने 130 कोचों को कोविड केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोच का उपयोग कोविड के सामान्य मामलों के लिए किया जा सकता है। राज्य सरकार की आईसोलेशन की उपलब्ध क्षमता की समाप्ति के बाद कोविड केसों के आईसोलेशन के लिए राज्यों द्वारा इसका प्रयोग किया जा सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के तीन महत्वपूर्ण स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, कानपुर और झांसी को चिन्हित किया गया है और ये स्टेशन कोविड संबंधित स्मस्या से पीड़ित लोगों की देखभाल के लिए बनाये गये रेकों हेतु जरूरी पानी भरने और चार्जिंग की सुविधा से युक्त हैं।
श्री मालवीय के अनुसार सम्बंधित राज्य सरकारों से लिखित सहमति के आधार पर उत्तर मध्य रेलवे की पहली आउटगोइंग श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1282 छात्रों को ले जाने के लिए आज शुक्रवार को अलीगढ़ से पूर्णिया जंक्शन तक चलाई जा रही है। इस बीच, आठ मई तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को परिचालित किया जाएगा और 17 टर्मिनेटिंग श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा विभिन्न स्टेशनों तक लगभग बीस हजार प्रवासियों और अन्य फंसे व्यक्तियों को लाया गया है।