प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रयागराज मंडल में तैयारी कर ली गयी है। जिसके तहत मुख्य स्टेशनों पर आइसोलेशन तथा क्वैरन्टाइन वार्ड बनाये गये हैं। इसके साथ ही रेलवे के समस्त कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तथा आईआरटीएमटीसी प्रयागराज में 20 बेड का क्वैरन्टाइन वार्ड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त रेलवे चिकित्सालय कानपुर में 07 बेड का आइसोलेशन वार्ड तथा कानपुर अनवरगंज में 06 बेड का क्वैरन्टाइन वार्ड, टूंडला में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तथा 06 बेड का क्वैरन्टाइन वार्ड एवं अलीगढ़ में 06 बेड का क्वैरन्टाइन वार्ड बनाया गया है। संदिग्ध व्यक्तियों के शरीर के तापमान परीक्षण हेतु ‘नाॅन कान्टैक्ट इंफै्रर्ड थर्मोमीटर’ का भी उपयोग किया जायेगा। मंडल कार्यालय में लिक्विड सोप की सुविधा प्रदान की गई है तथा गार्ड एवं ड्राईवर लॉबी में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
श्री गुप्ता के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु कोरोना वायरस से बचाव हेतु वातानुकूलित कोचों को कूलिंग से पूर्व हीटिंग मोड में ले जाकर 30 मिनट तक कोच का तापमान 35 डिग्री सेंटी. तक रखा जा रहा है, तत्पश्चात कोच की कुलिंग की जा रही है। इस प्रकार एसी कोचों को सैनिटाइज किया जा रहा है। एसी कोचों में प्रदान किये जाने वाले लिनेन को स्टीम वाश कर सैनिटाइज किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा कोरोना से बचाव हेतु 31 मार्च तक प्रयागराज मंडल की प्रयागराज, हमसफर, संगम, श्रम शक्ति, जयपुर एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में यात्रियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत कम्बल नहीं दिया जा रहा है।