प्रयागराज ।
उत्तिर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक बिप्लव कुमार की अध्यक्षता में मुख्य माल परिवहन प्रबंधक की उपस्थिति में दिनांक 23/12/2022 को गतिशक्ति मल्टी– मोडल कार्गो टर्मिनल पॉलिसी के संबंध एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातलय के अन्य– उच्चत अधिकारी तथा गतिशक्ति मलटी – मोडल कार्गो टर्मिनल ऑपरेटरों के प्रतिनिधि सम्म लित हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बिप्लव कुमार ने अपने संबोधन में गतिशक्ति मल्टी– मोडल कार्गो टर्मिनल पॉलिसी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ऑपरेटरों को इस पॉलिसी के लाभों से अवगत कराया। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे में भविष्य में आने वाले तथा स्थापित हो रहे गतिशक्ति कार्गो टर्मिनलों की संभावनाओं और समस्याओं पर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके बाद अब भविष्य में माल परिवहन को और बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
बैठक में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/ गुड्स श्रीकृष्ण शुक्ला ने पॉलिसी के संबंध में पॉवरप्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
रेल अधिकारियों ने ऑपरेटरों के हर सुझाव को गम्भीरता से सुना एवं रेलवे की तरफ से पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वारसन दिया। ऑपरेटरों द्वारा भी रेलवे के द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यरक्ता किया गया।बैठक का संचालन उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/ गुड्स श्रीकृष्ण शुक्ला ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया।