उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट प्रयागराज के निर्देशन में बाल मेले का आयोजन संपन्न

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में बाल मेले का आयोजन प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन एवं ऋचा राय ,वर्तिका कुशवाहा तथा निधि मिश्रा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। डायट में आयोजित इस बार के बाल मेले का थीम -फूड एंड गेमिंग था। बॉल मेले के शुभ आयोजन पर विभिन्न, भोज्य पदार्थों के साथ-साथ गेमिंग सहित 15 स्टॉल लगाए गए, जिसमें भोज्य पदार्थों से संबंधित बाटी चोखा, चाय पकौड़ी, रसगुल्ला, पानी पुरी, इटली, डोसा, मोमोज, कॉफी , मिक्स फ्रूट, लाई चना इत्यादि तथा गेमिंग से निशानेबाजी, लॉटरी मेथड, निर्धारित समय में खेल खेलना इत्यादि सम्मिलित थे। डायट प्राचार्य ने सभी स्थलों  का सुव्यवस्थित ढंग से निरीक्षण किया तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए बाल मेले की  आयोजन की सराहना करते हुए प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए भोज्य पदार्थों का स्वाद चखकर प्रशंसा किए तथा इसी तरह भविष्य में भी कार्यक्रमों को भी व्यवस्थित  ढंग से संपादित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दिए। बाल मेले के इस कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता  राजेश पांडे ,विवेक त्रिपाठी वीरभद्र प्रताप, अब्दुल मोहयी, अखिलेश सिंह, अमित सिंह, शबनम , पंकज कुमार यादव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी समेत समस्त डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विपिन कुमार कुशवाहा ने दिया।

Related posts

Leave a Comment