उप मुख्यमंत्री जी ने 5280.12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सलोरी रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास एवं भूमि पूजन

प्रयागराज ! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत आने वाले तेलियरगंज/मजार से बड़ा बघाड़ा/सलोरी सड़क मार्ग पर बनने वाले रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस परियोजना की कुल लागत 5280.12़ रूपये एवं लम्बाई 737.525 मीटर है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस उपरिगामी सेतु के निर्माण होने से शहर के एवं विशेष रूप से सलोरी क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बक्शी बांध रेलवे क्रांसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास किया गया, जिसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। इसी तरह से मलाकहरहर फाफामऊ से गंगा नंदी पर बनने वाले 6 लेन पुल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। उपमुख्यमंत्री ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल, विधायक शहरी उत्तरी हर्ष वर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, नगर भाजपा के अध्यक्ष गणेश केशरवानी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment