उप चुनाव में सभी सीटों पर होगी इण्डिया गठबंधनकी जीत : इंद्रजीत सरोज

प्रयागराज । सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री एवं फूलपुर उपचुनाव में सपा के प्रभारी इंद्रजीत सरोज ने आज विधानसभा क्षेत्र के सीलोखारा एवं वीरकाजी में सेक्टर, जोन प्रभारियों, बूथ प्रभारियों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी।पूर्व मंत्री ने भाजपा नेतृत्वकी केंद्र एवं प्रदेश सरकार को लोकतंत्र, संविधान एवं आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि आने वाले उप चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।
 पूर्व मंत्री श्री सरोज ने समीक्षा बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती के लिये आवश्यक टिप्स भी दिए तथा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, विधायक श्रीमती गीता शास्त्री, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, राम अवध पाल, महाबली यादव, शांति प्रकाश पटेल, सुभाष यादव, खिन्नी लाल पासी, शकील इस्माइल, भोला यादव, सर्वजीत पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment