वीरभानपुर के आर्यन गेस्ट हाउस में अनुसूचित जाति के कार्यक्रम में बोले समाज कल्याण मंत्री
प्रयागराज । क्षसिकंदरा ,भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री सोमवार को फूलपुर विधान सभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए वीरभानपुर के आर्यन गेस्ट हाउस में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता सम्मेलन मे प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, कि पीडीए का मतलब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक हैं। अखिलेश यादव कहते है कि हमे इन्ही तीन वर्ग का साथ चाहिए। हमारी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार काम कर रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान नें कहा कि पीडीए ने लोकसभा चुनाव लोगो को धोखे में रखकर जीता है। सरकार द्वारा सभी योजनाओ में अनुसूचित जाति के लोगो को लाभ मिल रहा है। पीडीए की सरकार मे कभी अम्बेडकर की जयंती नही मनायी गयी। इनकी सरकार मे दलित का शोषण हुआ है। विश्वकर्मा समाज के लोगो को प्रशिक्षण देते हुए 450 रूपये का भत्ता देने का काम किया गया । इन्हीं के साथ सभी छोटी-छोटी जातियो को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया । इस मौके पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल,पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल,गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार दूबे,आदि लोग ने सम्बोधित किया । इस मौके पर अमर नाथ यादव, एम एल सी निर्मला पासवान, बाबू लाल भौरा, ब्लाक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल, आशीष भारतीय, अमरनाथ तिवारी आदि रहे। संचालन कमलेश कुमार ने किया । अनुसूचित जनजाति सभा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में एसडीएम फूलपुर, एसीपी फूलपुर,थाना थरवई, फूलपुर, बहरिया की भारी मात्रा मे फोर्स मौजूद रही।