उप्र दिवस में लोक नाट्य नौटंकी प्रतियोगिता के लिए चयनित

प्रयागराज। विकास भवन स्थित सरस भवन के सभागार में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें कुल लोक नाट्य नौटंकी विधा से पांच टीमों के प्रतियोगी दलों ने सामाजिक मुद्दों पर आधारित विषयों का प्रदर्शन अपनी कला के माध्यम से किया।
सभी प्रतियोगियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया था। विजेता का चयन विषय वस्तु, वेश-भूषा एवं वाद्य यंत्र पर निर्धारित 20-20 अंक के आधार पर प्रतिभागियों को नम्बर दिये गये। जिसके आधार पर राम सूरत के दल को प्रथम स्थान, मेवा लाल बिंद के दल को द्वितीय एवं दीप चंद्र प्रजापित के दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए आये हुए प्रतिभागियों के किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की और उन्हांेंने सभी कलाकारों को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होंने विजेता प्रतियोगी दल को 24-26 जनवरी के मध्य लखनऊ में आयोजित होने वाले उ.प्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि वे वहां भी विजेता बनकर जिले का नाम बढ़ाएंगे।
निर्णायक मण्डल में अपर आयुक्त प्रथम भगवान शरण अध्यक्ष, एसपी जायसवाल निदेशक दूरदर्शन, लोकेश कुमार शुक्ल कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी, अतुल यदुवंशी अध्यक्ष लोककला महासंघ, गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी, शैलेश श्रीवास्तव वरिष्ठ लोक नाट्यविद् संस्था से एवं राजीव कुमार वर्मा जिला सूचना अधिकारी प्रयागराज निर्णायक मण्डल की भूमिका में मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment