प्रयागराज। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड, किन्नर अखाड़ा, यातायात पुलिस और जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल की ओर से यातायात माह में बच्चों को सुरक्षित यातायात और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए आज विद्यालय सभागार में जागरूक किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने करते हुए कहा कि सबसे जरूरी है कि सभी लोग अमूल्य जीवन को सुरक्षित और संरक्षित करके सड़क पर चले। इस दौरान सभी लोग यातायात नियमों का जरूर पालन करें जिससे कि अमूल्य जीवन सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता से हम अपना और अपने परिवार के अमूल्य जीवन को स्वयं सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है कि अगर बच्चे और अभिभावक दोनों यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें तो कोई दुर्घटना हो ही नही सकती है।उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने बच्चों को सुरक्षित यातायात के लिये जागरूक करते हुए कहा कि आज देश में मौतों की सबसे भयावह स्थिति यह हो गई है कि जितने लोग बीमारी से नहीं मर रहे हैं उससे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है। उन्होंने कहा कि हम संत – महात्मा है हमें आश्रम से बाहर निकलने की क्या जरूरत थी लेकिन जब देखा कि हमारे बच्चे और अभिभावक आए दिन दुर्घटनाओं के काल के गाल में समा रहे हैं और दर्दनाक मौतें हो रही हैं तो ऐसे में सबसे जरूरी हो गया कि सभी लोग सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें जिससे कि सभी लोगों का जीवन सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे अमूल्य जीवन है वह भी मानव जीवन क्योंकि जिस तरह से बात – बात में, लड़ाई – झगड़े और सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है वह चिंता का विषय है कि धरती के सबसे बुद्धिमान और समझदार प्राणी की संख्या तेजी से कम होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो प्रदेश और देश का कोई ऐसा घर नहीं होगा कि जहां सडक दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो चुकी होगी। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बच्चों का आवाहन किया कि वह स्वयं और अपने अभिभावकों को भी यातायात के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर दें जिससे कि कोई दुर्घटना का शिकार न हो । उन्होंने कहा कि सबसे दु:ख तब होता है जब परिवार का कोई अभिभावक या जिम्मेदार की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है इससे परिवार पूरी तरह से टूट जाता है और वह आर्थिक परेशानियों से जूझने लगता है ।
उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित यातायात के लिए गति को नियंत्रित करके सड़क पर चलें। बच्चों को यातायात के नियमों / संकेतों की जानकारी जरूर दें। उन्होंने कहा कि सड़क पर ड्राइविंग के दौरान समय सभी नियमों का जरूर पालन करना चाहिए इससे बहुत हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि गाड़ियों की ओवरटेक करते समय, लेन बदलते समय लाइट देखे, हाईवे के पास गाड़ी मेन रोड पर लाते समय बाजार में गाड़ियों की गत सीमित होनी चाहिए जैसे कि कोई अगर अचानक गाड़ी सामने आ जाए तो वह दुर्घटना से बच सके और चालक भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा इस समय दुर्घटना में जो मौतें हो रही है वह युवाओं की हो रही है ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह जब भी सड़क पर गाड़ी चलाएं यातायात के नियमों का पालन करें, ओवरटेक के दौरान तो विशेषकर ध्यान दें जिससे कि कोई घटना / दुर्घटना न होने पाये। यातायात इंसपेक्टर पवन कुमार पाण्डेय ने बच्चों को सुरक्षित यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाइक या कार चलाने के लिए अभिभावक ना दें जिससे कि दुर्घटना होने पर ना होने पाए उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है समाज के उन बच्चों को दुर्घटना से बचाने की जो युवा हो रहे जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और नियमों की जानकारी के सड़कों पर धड़ल्ले से गाड़ियां दौड़ा रहे है। उन्होंने यातायात संकेतों से ट्रैफिक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से प्रश्न – उत्तर भी किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने बच्चों को ट्रैफिक यातायात के लिए जागरूक करने पर मुख्य अतिथि किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उत्तर प्रदेश किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।