उपेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में हिंदी प्रवक्ता 2021 के चयनित अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का घेराव किया

 प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में हिंदी प्रवक्ता 2021 के चयनित अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का घेराव करते हुए  मांग की।कि जब संशोधित लिखित परीक्षा के परिणाम के पश्चात साक्षात्कार पूरा हो चुका है तो संशोधित परिणाम तत्काल जारी किया जाए क्योकि जो शिक्षक चयनित होकर विभिन्न जनपदो की विभिन्न संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे है वे सब असमंजस में है और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे है ।2021 के परिणाम के विलंबित होने के कारण नवनियुक्त प्रवक्ताओं का वेतन भी अवरुद्ध है जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है ।घेराव के पश्चात चयन बोर्ड के सचिव ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिये बुलाया और वार्ता में सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि चयनबोर्ड दो दिन बाद संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर देगा । प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि यदि चयन बोर्ड द्वारा शीघ्र परीक्षा परिणाम नही जारी करता तो संगठन सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं के साथ चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए धरना देने के लिए बाध्य होगा और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी चयनबोर्ड के अधिकारियों की होगी। क्योकि सन्गठन अपने नवचयनित साथियो के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है ।
घेराव में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)के जिला अध्यक्ष मो जावेद जिला मंत्री देवराज सिंह पटेल ,गौरव सिंह ,पूजा सिंह,संगीता सिंह,कुसुम यादव,भूपेंद्र कुमार,प्रवीण कुमार सिंह,प्रमोद कुमार,आकृति विश्वकर्मा,शोभा,मनोज कुमार सरोज,जगदीश प्रजापति,गिरीश कनौजिया,प्रीति यादव,राहुल मिश्र, आजाद सिंह,पवन कुमार,अभिषेक यादव,रमाकांत, उर्मिला प्रजापति, रेखा देवी,मनीषा,सुमन सिंह,पल्लवी राय, सविता वटी,ज्योति वर्मा,अमरेंद्र प्रताप सिंह जिज्ञाशा मिश्रा, श्रेया राय, हरिकेश ,प्रशांत सिंह श्याम कुमार मौर्या सहित सैकड़ों चयनित प्रवक्ताओं ने एकजुट होकर सहभगिता दिखाई।

Related posts

Leave a Comment