प्रयागराज । सिकंदरा,सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहीराई उपस्वास्थ केन्द्र का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाणीकरण हेतु भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम द्वारा भ्रमण किया गया। टीम ने केंद्र की साफ सफाई को देखते हुए व डॉक्टरों द्वारा दी गई सेवा से पूरी तरीके से संतुष्ट दिखे और इस तरीके से कार्य को करने के लिए सराहना भी की और कहां की सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं को देना हमारा कर्तव्य है। इसमें किसी तरीके से लापरवाही नहीं करनी चाहिए। थोड़ी सी भी लापरवाही से आम जनमानस को बड़ी समस्या हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में रहनें वाले गरीब किसान के लिए स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ा ही सहारा है। क्योंकि यह गरीब लोग गांव से चलकर शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज कराएंगे तो वो पैसे की व्यवस्था कहां से कर पाएंगे। इस लिए सरकार द्वारा इस तरीके की योजनाएं चलाई जा रही है कि गांव में रहने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही करनें पर सरकार उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करेगी। जांच टीम में आंध्र प्रदेश से डॉ क्रांति पेडिसटी तथा छत्तीसगढ़ से आए हुए डॉ विमलेश कुमार द्वारा, स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई। इस मौके पर अधीक्षक अभिमन्यु, फार्मासिस्ट मानिकचंद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ एवं ए एन एम मौके पर उपस्थित रही।
उपस्वास्थ केन्द्र का केन्द्रीय टीम नें परखी गुणवत्ता
