उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सर्किट हाउस प्रयागराज में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की शिकायतों की जनसुनवाई कर समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को जन्मदिन की बधाई दी एवं 8 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी कंपनी बाग में होने वाले गौरव अनुभूति कार्यक्रम के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विक्रमाजीत मौर्या, पूर्व विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्या, अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, रणजीत सिंह, पार्षद मनोज कुशवाहा, अरुण अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।