उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज को दिया एक और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात: गणेश केसरवानी

प्रयागराज। प्रयागराज में एक और रेलवे ओवर ब्रिज तेलियरगंज, मजार से बड़ा बघाड़ा, सलोरी रोड को जोड़ने वाले 75-ए फाटक के ऊपर 53 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट से मंजूरी दिलाते हुए ट्विटर के माध्यम से समस्त प्रयागवासियों को बधाई दिया और आगे कहा है कि इसके माध्यम से प्रयागराज वासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

यह जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा प्रयागराज को एक और रेलवे ब्रिज की सौगात मिली। इसको लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश में अन्य जिलों के साथ-साथ प्रयागराज में चहुमुखी विकास की धारा को बहाया जा रहा है। जिसके प्रति हम सभी प्रयागराजवासी उनके सदैव आभारी रहेंगे। आभार जताने वालों में मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा, गिरि बाबा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, पार्षद मनोज कुशवाहा, पार्षद किरण जायसवाल, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राघवेंद्र कुशवाहा, राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, राजेश सिंह, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, गिरिजेश मिश्रा, राम लोचन साहू, शोभिता श्रीवास्तव, अमर सिंह, श्याम प्रकाश पांडे, मुकेश लारा, मधुसूदन निषाद आदि भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्री मौर्य के प्रति आभार जताया एवं समस्त प्रयागराज वासियों को बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment