उद्यमियों की भुगतान सम्बंधी निस्तारण के लिए फैसिलिटेशन काउंसिल स्थापित

प्रयागराज ! संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के स्थापना एवं संचालन में सुगमता के दृष्टिगत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों के भुगतान सम्बंधी समस्याओं तथा उन्हें भुगतान में धनराशियां अटकी रहने के कारण कार्यशील पूंजी में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में फैसीलिटेशन काउंसिल की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय 67 लाउदर रोड, प्रयागराज में शासन के निर्देशानुसार फैसिलिटेशन काउसिंल स्थापित हो गयी है, जिन उद्यमियों की भुगतान सम्बंधी समस्यायें हो, निर्धारित कार्यालय अवधि में अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है।

Related posts

Leave a Comment