उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में दिनांक 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माह जनवरी, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे श्री अरुण मलिक, अपर महाप्रबंधक, श्री राजनारायण, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री सिद्वु यादव, उप मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री सुरेश कुमार, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त सहित कुल 11 रेल अधिकारी/कर्मचारियों को श्री राजीव चौधरी, महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा समापन भुगतान के साथ गोल्ड प्लेटेड, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे सभी रेल कर्मचारियों को सुखी भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। दी। उक्त समापन समारोह के अवसर पर सभी संबंधित विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, श्रीप्रकाश, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री अजय कुमार माथुर, प्रमुख मुख्य वित्त सलाहकार, श्री अवधेश कुमार मुख्य कार्मिक अधिकारी/ आई.आर. श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,उप मुख्य वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त एवं बजट, श्री एच.एन.चौधरी उप कार्मिक अधिकारी/निर्माण अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।