उत्‍तर मध्‍य रेलवे भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स की राज्‍य कार्यकारणी समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

प्रयागराज।   उत्‍तर मध्‍य रेलवे भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स की 18वीं राज्‍य कार्यकारणी समिति की बैठक उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में  नवीन कुमार, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक एवं राज्‍य मुख्‍य आयुक्‍त की अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुई।

संस्‍था के राज्‍य मुख्‍य आयुक्‍त एवं वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक  नवीन कुमार जी एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्‍वागत स्‍कार्फ पहनाकर किया गया। उपस्थित सभी सदस्‍यों द्वारा स्‍काउट प्रार्थना के साथ बैठक का प्रारंभ किया गया। तदोपरान्‍त आगरा, प्रयागराज एवं झांसी जिले द्वारा क्रमश: वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की  गयी।

इस बैठक का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है, इसमें सभी जिले एजेण्‍डे के अनुरूप वार्ता कर अपनी बातों को पटल पर रखते हैं और सर्व सम्‍मति से बैठक के अध्‍यक्ष द्वारा अनुमति मिलने के उपरान्‍त सभी जिले उसका अनुपालन करते है।

बैठक में  अवधेश कुमार राज्‍य आयुक्‍त (स्‍का.) एवं मुख्‍य कार्मिक अधिकारी (आई आर), कु. मनीषा गोयल, राज्‍य आयुक्‍त (गाइड) एवं उप मुख्‍य सतर्कता अधिकारी(यांत्रिक), राज्‍य सचिव श्रीमती कृष्‍णा तिवारी एवं उप मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक (सीएण्‍डपीएस), राज्‍य कोषाध्‍यक्ष  शैलेन्‍द्र कुमार सिंह उप वित्‍त सलाहकार एवं मुख्‍य लेखाधिकारी (एफएण्‍डबी),  आदेश मिश्रा सहायक राज्‍य सचिव एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (मुख्‍यालय) एवं प्रयागराज, आगरा व झांसी के जिला मुख्‍य आयुक्‍त एवं अपर मण्‍डल रेल प्रबंधक और जिले तथा राज्‍य मुख्‍यालय प्रयागराज के समस्‍त पदाधिकारियों की सहभागिता रही। इसमें कुल 43 सदस्‍यों ने भाग लिया।

बैठक का संचालन राज्‍य संगठन आयुक्‍त रवि कान्‍त शर्मा के द्वारा किया गया और  आदेश मिश्रा सहायक राज्‍य सचिव एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (मुख्‍यालय) ने बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों आदि सभी का धन्‍यवाद ज्ञापन किया। अन्‍त में राष्‍ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Related posts

Leave a Comment