दिनांक 15 अगस्त 2024 को सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय प्रयागराज में राष्ट्र का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड तथा सेंट जॉन एम्बूलेन्स ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक महोदय ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 23 रेल कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कृत कर्मचारियों में श्री चंद्रशेखर पाण्डेय, यातायात निरीक्षक, परिचालन विभाग/मुख्यालय, श्री मिथिलेश कुमार/कार्यालय अधीक्षक/सामान्य प्रशासन विभाग/मुख्यालय, श्रीमती भाग्य श्री गुप्ता वरिष्ठ खंड अभियंता/ट्रैक मशीन/इंजीनियरिग विभाग/मुख्यालय, श्री अभिषेक कुमार सिन्हा/कनिष्ठ अभियंता/ड्रा./बिजली विभाग/मुख्यालय, श्री प्रियव्रत दहिया/निरीक्षक/रेल सुरक्षा वल/मुख्यालय, श्री अरविन्द कुमार गौतम/ट्रैकमेंटेनर-IV/इंजीनियरिग विभाग/चुर्क/प्रयागराज मण्डल, श्री राजेश कुमार शर्मा/ लोको पायलट माल/कानपुर/विद्युत परिचालन विभाग/ प्रयागराज मण्डल, श्री अशोक कुमार यादव/ तकनीशियन – 1/टूंडला/विद्युत कर्षण वितरण विभाग/ प्रयागराज मण्डल, श्री राजेश कुमार जायसवाल/कनिष्ठ अभियंता/सिग,/ प्रयागराज मण्डल, श्री सौरभ कुमार श्रीवास्तव/ वरिष्ठ तकनीशियन (कै.वे.)/कानपुर/यांत्रिक विभाग/प्रयागराज मण्डल, श्री अमित सिंह चौधरी/उप निरीक्षक/अलीगढ़/रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज मण्डल, श्री गोविन्दराम/ट्रैक मेंटेनर-III/मोरैना/इंजीनियरिंग विभाग/झाँसी मण्डल, श्री शिव कुमार/ ट्रैक मेंटेनर-III/मोरैना/इंजीनियरिंग विभाग/झाँसी मण्डल, श्री रमेश कुमार पठारिया/लोको पायलट गुड्स, /विद्युत परिचालन विभाग/झाँसी मण्डल, श्री संदीप कुशवाहा/संचालन निरीक्षक/परिचालन विभाग/झाँसी मण्डल, श्री जयहिंद सिंह/वरिष्ठ खंड अभियंता/सिग. व दूरसंचार विभाग/झाँसी मण्डल, श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा/ वरिष्ठ खंड अभियंता/रेलपथ (नॉर्थ), मथुरा/इंजीनियरिंग विभाग/आगरा मण्डल, श्री रामवीर सिंह/सहायक उपनिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/आगरा मण्डल, विवेकानन्द कुमार/यातायात निरीक्षक/संरक्षा सलाहकार/सरक्षा विभाग/आगरा मंडल, श्री राजू शर्मा/मुख्य नियंत्रक (ब्लाक)/परिचालन विभाग/आगरा मण्डल, श्री विवेक भारद्वाज/वरिष्ठ खंड अभियंता/यांत्रिक विभाग/वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी, श्री चेतन शर्मा/वरिष्ठ खंड अभियंता/यांत्रिक विभाग/रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली ग्वालियर, श्री शेर सिंह मीणा/वरिष्ठ तकनिशियन/यांत्रिक विभाग/सीएमएलआर कारखाना/झाँसी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी ने प्रधान विभागाध्यक्षों एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े ।
इस अवसर पर हुए रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में, श्रीमती पूर्णिमा के निर्देशन में टेंडरफीट के बच्चों द्वारा- लहरा दो लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो गाने पर समूह नृत्य, सुश्री अपराजिता पटेल एवं सुश्री मिताली वर्मा द्वारा कथक नृत्य, श्री संदीप कुमार, श्री रमाशंकर यादव एवं श्रीमती रक्षा श्रीवास्तव द्वारा-तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू तथा सुनो गौर से दुनिया वालों समूह गायन, श्रीमती पूर्णिमा के निर्देशन में मेडले देश भक्ति समूह नृत्य तथा सुश्री अपराजिता पटेल एवं सुश्री मिताली वर्मा द्वारा सामूहिक देश भक्ति लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ते द्वारा किए गए प्रदर्शन तथा आरपीएफ महिला दस्ते द्वारा निहत्थे कॉम्बैट के प्रदर्शन ने दर्शकों की तालियां बटोरी।
स्वतंत्रता दिवस संदेश में महाप्रबंधक महोदय ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों,जवानों, पर्यवेक्षकों, अधिकारियेां एवं उनके परिजनों को गौरवशाली राष्ट्र के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उदबोधन दिया|
*महाप्रबंधक महोदय का उदबोधन निम्नवत है:-*
अपने गौरवशाली राष्ट्र के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उत्तर मध्य रेलवे के सभी रेलकर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों और अपने सम्मानित ग्राहकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। यह पावन अवसर हमें अपनी परमप्रिय मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम और प्रबल देशभक्ति की भावना की अनुभूति कराता है। इस पुनीत अवसर पर हम अपने महान देशभक्तों, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति श्रद्धापूरित कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, साथ ही अपने पिछले कार्यनिष्पादन का मूल्यांकन करते हैं तथा पूरी क्षमता और सामर्थ्य के साथ अपने महान राष्ट्र की सेवा में अपने को समर्पित करने का संकल्प लेते हैं।
भारतीय रेल देश में आम लोगों के परिवहन का प्रमुख साधन है। उत्तर मध्य रेलवे अपने आदर्श वाक्य ‘गतिशीलता ही हमारी पहचान’ को चरितार्थ करते हुए सभी क्षेत्रीय रेलों में से एक अग्रणी रेलवे के रूप में देश को अपनी सेवा प्रदान करती है। हमारी रेलवे मुख्य रूप से यात्री परिवहन केंद्रित थ्रू गाड़ियों वाली रेल प्रणाली है। लेकिन इसके साथ ही साथ हम पूर्वी भारत के खदानों से कोयले का लदान कर, उनकी उत्तर भारत के थर्मल पावर स्टेशनों को सुचारु और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के दायित्व को भी बखूबी निभाते हैं। हमारे ये कार्यनिष्पादन हमारे वित्तीय प्रदर्शन में परिलक्षित होते हैं। इस क्रम में वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान हमारे मूल अर्जन में 3.42% की वृद्धि हुई है। यात्रियों की संख्या में 5.14% की वृद्धि तथा यात्रियों से होने वाले अर्जन में 6.97% की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य कोचिंग अर्जन में 14.74% और मालभाड़ा अर्जन में 2.95% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वर्तमान वित्त वर्ष में अत्यधिक भीड़ वाली अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 477 ट्रिप मेला और समर स्पेशल गाड़ियाँ चलाई गईं तथा विभिन्न गाड़ियों में अस्थायी तौर पर 989 कोच भी जोड़े गए। यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुए 14 गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर नया स्टॉपेज दिया गया है।
स्टेशनों पर यात्रियों का आसानी से आवागमन हो सके, इसके लिए अब तक उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 57 एस्केलेटर और 56 लिफ्ट लगाए जा चुके हैं तथा इस वित्त वर्ष के दौरान 6 एस्केलेटर तथा 20 लिफ्ट और लगाने की योजना है। यात्रा के दौरान गाड़ियों में पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग प्रणाली लगाई गई है तथा इस वित्त वर्ष के दौरान 3 और स्टेशनों पर इसे लगाया जाएगा।
गाड़ी संचालन तथा अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में संरक्षा सुनिश्चित करना हमारा सर्वोपरि दायित्व है। उत्तर मध्य रेलवे अपने मेन रूट पर कवच प्रणाली लागू करने वाली अग्रणी रेलवे है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान हमने 262 किलोमीटर रूट पर कवच प्रणाली स्थापित की है। हमने 32 WAP-7 इंजनों में भी कवच उपकरण लगाए हैं। हमने टूण्डला के निकट चमरौला में 32 बीम हॉट एक्सल हॉट व्हील डिटेक्टर प्रणाली लगाई है, जिससे हमारी रेलवे यह प्रणाली लगाने वाली पहली रेलवे बन गई है। सभी एसी कोचों और पावर कारों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम का प्रावधान कर हमारी रेलवे ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाली रेलवे का गौरव अर्जित किया है। यात्रियों की संरक्षा के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 93 स्टेशनों/लोकेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम का प्रावधान किया गया है। सुरक्षित संचार के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान 33 स्टेशनों पर VoIP आधारित ट्रेन कंट्रोल कम्युनिकेशन सिस्टम चालू किया गया है। 23 स्टेशनों पर स्टेशन पैनलों की सेफ्टी इंटीग्रिटी का परीक्षण किया गया। कर्मचारी निरंतर संरक्षित कार्यप्रणाली अपनाएं, इस हेतु उन्हें प्रेरित करने की दृष्टि से हमने इस वर्ष 21 रेलकर्मियों को उनकी अनुकरणीय सतर्कता और गाड़ी संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में उनके अहम योगदान के लिए संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया है। स्टेशनों पर यात्रियों का संरक्षित एवं सुगमतापूर्वक आवागमन सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 2 ऊपरी पैदल पुलों का निर्माण किया गया है।
समपार फाटकों पर संरक्षा सुनिश्चित करना हमेशा से ही भारतीय रेल की प्राथमिकता रही है। इस दिशा में प्रयास जारी रखते हुए हमने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 17 आरओबी,आरयूबी अथवा एलएचएस का निर्माण कर कर्मचारी वाले 24 समपार फाटकों को बंद कर दिया है। गाड़ी परिचालन में बेहतर संरक्षा के लिए 11 समपार फाटकों की इंटरलॉकिंग की गई है। इसके अलावा संरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मोबाइल वीडियो वैन, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अनेक संरक्षा अभियान चलाए गए, जिनमें सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अत्यंत व्यस्त दिल्ली-हावड़ा ट्रंक रूट के 53% और दिल्ली-चेन्नई ट्रंक रूट के 24% हिस्से पर गाड़ियों का सुचारु संचालन और इनका गहन अनुरक्षण किया जाता है। हमारी रेलवे के पास भारतीय रेल नेटवर्क का केवल 5% हिस्सा है, जबकि यह पूरे भारतीय रेल के 10% से अधिक यातायात का संचालन करती है। इसके बावजूद हम भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली गतिमान और वंदे भारत जैसी गाड़ियों सहित 600 से अधिक गाड़ियों का 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी अधिक गति से संचालन कर रहे हैं। लाइन क्षमता में वृद्धि के कार्यों द्वारा इनपुट प्रदान कर हम अपनी रेलवे के रूट पर सघन यातायात के दबाव को कम करने तथा तीव्र गति से गाड़ी परिचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमने अपने 187.23 किलोमीटर सेक्शन में सेक्शनल गति को बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। हमने जून, 2024 तक 75.43 किलोमीटर कंप्लीट ट्रैक रिन्यूअल का कार्य पूरा किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हासिल प्रगति से 9% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 44.53 किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य और 30.39 किलोमीटर की तीसरी लाइन का कार्य पूरा किया गया है। आगरा फोर्ट, चरखारी रोड और टेहरका स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू की गई है। यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख यार्डों की यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया गया है, जबकि अत्यंत जटिल और व्यस्त यार्डों में से एक मथुरा यार्ड की रीमॉडलिंग का कार्य वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के दौरान पूरा कर लिया गया था। उत्तर मध्य रेलवे ने आंतरी-अनंतपेठ-डबरा सेक्शन में 20 किलोमीटर स्वचालित सिगनलिंग का काम पूरा कर लिया है। गाड़ियों का सुगमतापूर्वक परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सरसोग्राम और चरखारी रोड नामक दो नए क्रासिंग स्टेशन खोले गए हैं। गाड़ियों के सुचारु संचालन की सुविधा के लिए चुनार और जलेसर सिटी में 2 ट्रैक्शन सब स्टेशन चालू किए गए हैं।
हमारे कारखाने भी सम्मानित ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सीएमएलआर कारखाना, झाँसी ने 2 ऐसे रेकों का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया है, जिन्हें आस्था स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया। इस कारखाने द्वारा कुल 46 आस्था स्पेशल कोचों का नवीनीकरण और उनकी पेंटिंग की गई, जो गुणवत्ता और कार्यकुशलता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अब इन कोचों को संचालन सेवा में शामिल कर लिया गया है। रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, झाँसी रोबोटिक्स टेक्नालॉजी और कंप्यूटर नियंत्रित मशीनों एवं संयंत्रों वाला एक अत्याधुनिक कारखाना है। 657 करोड़ रुपए के निवेश से इस कारखाने का निर्माण हुआ है। 12 मार्च, 2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया है और इसने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
आगरा कैंट में एक नया इलेक्ट्रिक लोको शेड शुरू किया गया है, ताकि यहाँ से चलने वाली और गुजरने वाली गाड़ियों के इंजनों का समय पर संरक्षा निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके। हमारे लोको शेड भी उत्कृष्ट लोको अनुरक्षण के द्वारा हमारा गौरव बढ़ा रहे हैं। कानपुर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के इंजन नंबर 37296/WAP-7 को 23.03.2024 को पटियाला इंजन कारखाना, पटियाला में आयोजित “लोको कैब सुधार प्रतियोगिता” में प्रथम रनर-अप का पुरस्कार मिला है।
पर्यावरण अनुकूल रेलवे के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे दैनिक कार्य प्रणाली में परिलक्षित होती है। ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर मघ्य रेलवे की 3 बिल्डिंगों – महाप्रबंधक कार्यालय के ए और बी ब्लॉक तथा पॉवर हाउस को शून्य+ प्रमाणित किया गया। हरित ऊर्जा पहल की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए हमने अपनी रेलवे में 12.47 मेगावाट पावर की क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए हैं। इन संयंत्रों द्वारा अप्रैल, 2024 से जून, 2024 के दौरान अब तक के सर्वाधिक 3.66 मिलियन यूनिट की ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जिससे 1.6 करोड़ रुपए रेल राजस्व की बचत हुई और 3077 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को भी रोका गया। कानपुर स्टेशन एवं कैरिज वैगन डिपो, आगरा कैंट में स्वचालित कोच वॉशिंग संयंत्र (ACWP) लगाया गया है। स्वचालित कोच वॉशिंग संयंत्र (ACWP) में उपयोग किए गए पानी को रिसाईकल कर इसका पुन: उपयोग किया जा सकता है। यह एक ऐसा पर्यावरण अनुकूल संयंत्र है, जिससे साफ पानी की खपत कम हो जाती है। सूबेदारगंज एवं ग्वालियर स्टेशनों पर भी स्वचालित कोच वॉशिंग संयंत्र (ACWP) लगाए जाएँगे।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान हमारे भंडार विभाग द्वारा 296.03 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे अधिक स्क्रैप बिक्री की उपलब्धि हासिल की गई, जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा 290 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक 55.48 करोड़ रुपए की स्क्रैप बिक्री की गई है। सुधार एक सतत प्रक्रिया है और इस सुधार प्रक्रिया में सतर्क प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी साधनों का प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे भंडार विभाग ने सामग्री प्रबंधन से संबंधित सभी कार्यों के पूर्ण डिजिटलीकरण की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हमारे सतर्कता विभाग द्वारा अनुचित कार्य प्रणालियों पर न केवल अंकुश लगाया जा रहा, बल्कि इस संबंध में अपेक्षित सुधार के तौर-तरीकों के बारे में सुझाव एवं परामर्श भी दिया जा रहा है। वर्तमान वर्ष के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा निरीक्षण प्रमाण-पत्रों के लिए प्रस्तावित प्रणाली तथा मूवमेंट रजिस्टर में अनियमितताओं के मामलों आदि विषयों पर 11 प्रणालीगत सुधार निर्देश जारी किए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा हमारा सर्वोपरि दायित्व है। हमारे रेल सुरक्षा बल के जवान, यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की संरक्षा के प्रति निरंतर सतर्क एवं सचेष्ट हैं। हमारी रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा ऑपरेशन ‘नन्हें फरिश्ते’ के अंतर्गत 184 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाया अथवा सुरक्षित रूप से एनजीओ को सौंप दिया गया। ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत मादक पदार्थों तथा प्रतिबंधित सामग्री को ले जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई तथा इस संबंध में 4,06,070/- रुपए मूल्य की सामग्री के साथ 47 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। टिकटों की अवैध बिक्री तथा अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 68 अनधिकृत टिकट एजेंटों तथा 3458 वेंडरों को गिरफ्तार किया गया।
अपने दायित्वों के प्रति समर्पित कर्मचारी हमारे लिए अमूल्य निधि हैं और उनके हितों का ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे कर्मचारीगण एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, इस हेतु उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जाँच शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। कर्मचारियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक उन्नत बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस सिलसिले में अतिरिक्त प्राइवेट केबिन, अधिकारी केबिन बनाए गए हैं तथा आईएफटी मशीन लगाई गई है। इसी क्रम में हमने कानपुर के सब डिविजनल चिकित्सालय में एक नया कंप्यूटरीकृत बायोकेमिस्ट्री एनलाइजर चालू किया है। हमारे चिकित्सक डॉ संजय ने ओवेरियन एंडोमेट्रियोमा की सफलतापूर्वक सर्जरी कर अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
कार्यालय के कामकाज में बेहतर कार्यकुशलता और उत्कृष्ट आउटपुट सुनिश्चित हो सके, इस उद्देश्य से कार्मिक विभाग में 20 अभिनव टूल्स लागू किए गए हैं। पिछले एक वर्ष में सिंगल विंडो प्रणाली के माध्यम से 29000 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया।
हमारे राजभाषा विभाग द्वारा जोन में राजभाषा नीति को लागू करने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए जा रहे हैं। राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए हमारी रेलवे को रेलवे बोर्ड द्वारा रेलमंत्री राजभाषा ट्रॉफी के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हमारे खिलाड़ी और सांस्कृतिक टीम के कलाकार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा सदैव ही देश का गौरव बढ़ाते रहे हैं। अंतर रेलवे और अंतर मंडलीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिए मैं अपने खेल संघ के अधिकारियों को भी हार्दिक बधाई देता हूँ। हमारे जिम्नास्टों ने अंतर रेलवे चैम्पियनशिप में लगातार अपनी श्रेष्ठता बनाए रखते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल चैम्पियनशिप में जीत हासिल की।
ग्राहक संतुष्टि हमारे संपूर्ण कार्यों का मुख्य ध्येय है। हम जनवरी से फरवरी 2025 के दौरान प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में विशालतम जनसमूह के आवागमन की दृष्टि से अत्यंत व्यापक स्तर पर परिचालन की आवश्यकताओं को पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए गहन योजना एवं उनका सटीक क्रियान्वयन तथा आंतरिक टीमों और सिविल प्राधिकारियों के बीच समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जाना अत्यावश्यक है। हम कुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों का सुचारु और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 750 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं। इन सभी परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। हम अमृत भारत योजना के तहत 47 स्टेशनों का विकास कर रहे हैं और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने और अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 6 स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहे हैं।
उत्तर मध्य रेलवे में शांति और सौहार्दपूर्ण औद्यौगिक संबंध बनाए रखने के लिए मैं अपनी मान्यता प्राप्त यूनियनों, संघों एवं संगठनों को धन्यवाद और हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं विभिन्न सामाजिक कार्यों में रेल प्रशासन को सदैव ही अपनी नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाइड टीमों को बधाई देता हूँ। स्काउट एवं गाइड टीम ने जहाँ एक ओर बच्चों के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की, वहीं इस वर्ष भीषण गर्मी के दौरान जल सेवा अभियान के तहत यात्रियों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद रेलकर्मियों और उनके परिवार की सहायता में सराहनीय योगदान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन को भी मेरी हार्दिक बधाई।
आइए, आज इस पावन अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे की प्रगति के लिए हम सभी अपने आपको पुन: समर्पित करें, जिससे राष्ट्र निर्माण में भारतीय रेल अपना सतत योगदान दे सके।
इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को वेब कास्ट के माध्यम से सभी रेल कर्मियों एवं अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए तैयार किया गया था। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में 09:25 बजे शुरू होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह यू-ट्यूब लिंक www.youtube.com/CPRONCR का उपयोग करते हुए ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा, पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य, उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सद्स्य उपस्थित रहे ।