उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता पर किसकी होगी ताजपोशी, जश्‍न की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के साथ ही सात मार्च को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को दस मार्च का बेसब्री से इंतजार है। जब वोटों की ग‍िनती होगी और पता चलेगा क‍ि उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता का ताज जनता किस के सिर पर सजाएगी।

सुबह नौ बजे तक आने लगेंगे रुझान : राज्य में सात चरणों में वोटिंग आयोजित की गई थी। यूपी में सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए। अब मतगणना की बारी है। चुनाव आयोग के अनुसार 10 मार्च, गुरुवार को मतगणना होगी। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। माना जा रहा है कि सुबह नौ बजे तक रुझान आने लगेंगे और 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

भाजपा ने योगी आदित्यनाथ तो सपा ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में किया पेश : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्‍त हो रहा है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी को 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि एग्जिट पोल ने अनुमान तो बता दिए हैं लेकिन सही तस्वीर गुरुवार को सामने होगी कि किस दल की प्रदेश में सरकार बन रही है। राज्य में 403 सीटों पर मतदान हुए हैं। अब तक के रुझानों से मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही दिख रहा है। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है वहीं सपा की तरफ से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया गया।

मतगणना स्‍थल पर रहेगी भारी सुरक्षा : चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया है ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के अनुमान के बाद विपक्ष की धड़कनें बढ़ गई हैं। खासतौर पर समाजवादी पार्टी ने मतगणना वाले दिन के लिए कमर कस ली है। सपा ने काउंटिंग वाले दिन के लिए विशेष प्लान बनाया है। हर मतगणना स्थल पर दो-दो वकीलों की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी तरह का कानूनी मसला सामने आने पर निपटा जा सके।

Related posts

Leave a Comment