उत्तर मध्य रेलवे, मे एक नये सीमलेस मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन

महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने  केन्द्रीय चिकित्सालयउत्तर मध्य रेलवेप्रयागराज मे एक नये सीमलेस मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया । इस उन्नत नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से सर्जरी के दौरान संक्रमण और पोस्ट आपरेटिव जटिलताओ की घटनाओ  को काफी कम किया जा सकता है । इस ऑपरेशन थियेटर में पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण और कूल्हा प्रत्यारोपण आदि जैसी सर्जरी की जाएगी । इसके साथ ही  एच.डी.यू. वार्ड में नये उन्नत रोगी निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया । इस प्रणाली  का उपयोग गंभीर रोगियों के विभिन्न मापदंडों की निगरानी के लिए किया जाता है । इससे मरीजों के बेहतर उपचार और प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी।

            इस अवसर पर श्रीमती ललिता चौधरीअध्यक्षामहिला कल्याण संगठन/उत्तर मध्य रेलवे (मुख्यालय) ने दो नए मशीन एनडी याग लेजर (जिसका उपयोग ग्लूकोमा और पोस्टीरियर कैप्सुलर लेंटिकुलर ओपेसिटी के निदान तथा इलाज) तथा ओ.सी.टी. (ऑप्टिकल कोहेरेंट टोमोग्राफी ) जिसका उपयोग रेटीना रोगों के निदान के लिए किया जाता हैका भी उद्घाटन किया ।

            इस अवसर पर श्री अरुण मलिकअपर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवेडॉ. आनंद टंडन, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक/उत्तर मध्य रेलवे श्री अमिताभमण्डल रेल प्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज एवं विनीत अग्रवालचिकित्सा निदेशक/केन्द्रीय चिकित्सालय/प्रयागराज व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती उर्मिला ओझाश्रीमती नम्रता मिश्रश्रीमती पद्मजा टंडनश्रीमती सत्या लक्ष्मी वल्लुरीश्रीमती विजयंती कुमारश्रीमती मंजू पाण्डेयश्रीमती शर्मिला सिन्हाश्रीमती अमिता नायकडा. श्रीमती मृदूला कपूरश्रीमती अलका अग्रवालश्रीमती सुप्रिया सिन्हाडा. श्रीमती रितु अग्रवालश्रीमती प्रीति मिश्राश्रीमती प्रज्ञा पाण्डेयश्रीमती अर्पणा सिंह एवं श्रीमती यूसुरा सईद उपस्थित रही।महिला कल्याण संगठन के मुख्यालय और डिवीजन के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती रोगियो को उपहार मे शॉल  वितरित किये ।

            इस अवसर पर श्री राजीव चौधरीमाननीय महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा अस्पताल के 11 कर्मचारियों को जिन्होंने भर्ती के लिए आये अभ्यर्थियों के चिकित्सा परीक्षण के कार्य को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान किया  प्रशस्ति एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Related posts

Leave a Comment