प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे पर ऊर्जा संरक्षण एवं रेन्यूएबल ऊर्जा के उपयोग से संबंधित ई-बुकलेट का विमोचन
ऊर्जा बचाओ, पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओ के परिप्रेक्ष्य में बिजली विभाग मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे मे 14 दिसम्बर 2020 को सतीश कोठारी /प्रमुख् मुख्य बिजली इंजीनियर की अध्यक्षता में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रति वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के संकट से निपटने के लिए ऊर्जा संरक्षण के महत्व और इसके तरीकों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने को केंद्र में रखते हुए इसका आयोजन किया जाता है। इस वेबिनार में मुख्यालय, प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मंडल के अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया ।
इस अवसर पर अनुपम सिंघल/ मुख्य बिजली लोकोमोटिव इंजीनियर, अनुराग कुमार गुप्ता/ मुख्य बिजली सामान्य इंजीनियर, आशुतोष कुमार सिंह/ मुख्य बिजली सेवा इंजीनियर, अनिल कुमार द्विवेदी/ मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर, रूकमैया मीना/मुख्य बिजली क़र्षण् इंजीनियर, डी बी सिंह /मुख्य बिजली इंजीनियर/निर्माण सहित कई अधिकारी उपस्थित हुए। इस वेबिनार में अतिथि वक्ता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. मोहम्मद रेहान, द्वारा भविष्य की रुपरेखा में रिन्यूएबल एनर्जी, इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एवं ऊर्जा संरक्षण पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर सतीश कोठारी /प्रमुख् मुख्य बिजली इंजीनियर ने ऊर्जा संरक्षण पर एक पुस्तक का विमोचन किया एवं तीनो मंडलो को ग्रीन सोलर एनर्जी को बढ़ाने के साथ साथ ऊर्जा बचत पर विशेष ध्यान देने का सन्देश दिया । ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मे आगरा, झाँसी और प्रयागराज मंडल ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देने वाले बैनर, पोस्टर, स्टीकर लगाए गये। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण जिंगल चलाया गया । रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण संदेश के वीडियो क्लिप्स प्रदर्शित किये गये ।
वेबिनार में रेलवे में सोलर ऊर्जा का अधिकाधिक उपयोग, ऊर्जा बचाने के उपायों को लागू करना एवम कार्यालय व घरों में ऊर्जा बचत वाले विद्युत उपकरणो का प्रयोग करने पर बल दिया, साथ ही अनावश्यक बिजली का उपयोग न करने के लिये जोन के तीनो मंडलों के प्रत्येक रेलकर्मी एवम उनके परिवार को राष्ट्रहित में ऊर्जा बचत को एक मिशन की तरह वास्तविक जीवन में लागू करने का संदेश दिया गया।