उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 134वाँ जन्म दिवस समारोह आयोजित

आज दिनांक 15.04.2025 को 11.30 बजे उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 134वाँ जन्म दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात श्री एस. बालाचन्द्र अय्यर, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जाति/जन जाति एसोसियेशन के पदाधिकारीगण एवं उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजली देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बाबा साहेब के जीवन से हमें इस बात की प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करते रहें। बाबा साहेब के आदर्शों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। इसी क्रम में मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर मीतू कोरी ने काव्य पाठ किया।उन्होंने बाबा साहेब के व्यक्तित्व के बारे में कहा ” लेकर के झाड़ू हाथ में कलम थमा गया; जख्मी पड़ी थी कौम, वो मरहम थमा गया”। इसी क्रम में श्री राम शंकर, श्री दिनेश कुमार, श्री लवकुश सिंह रावत ने भी विचार रखे।
इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बाबा साहेब द्वारा प्रदान किए गए सामाजिक न्याय के मूल्यों पर कर्मचारियों के मध्य जागरूकता हेतु मुख्यालय स्तर पर निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया – श्रीमती वंदना सिंह, वरिष्ठ खण्ड अभियंता, संकेत एवं दूरसंचार विभाग/मुख्यालय, द्वितीय स्थान पर है सुश्री ऋचा पाण्डेय, कनिष्ठ लिपिक/कार्मिक विभाग, मुख्यालय एवं तृतीय स्थान पर है श्री अर्जुन सिंह, लेखा लिपिक/लेखा विभाग, मुख्यालय। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा इन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एंव नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता को रू 2000/-, द्वितीय को रू 1500/- एवं तृतीय विजेता को 1000/- की नकद पुरस्कार धनराशि प्रदान की गयी।
अन्त में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related posts

Leave a Comment