दिनांक 20.03.2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत उन अराजपत्रित महिला रेलवे कर्मचारियों को जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देती हैं, उनके लिए पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्पंदन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया। इसमें कुल 23 अराजपत्रित महिला कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी महोदया द्वारा इन सभी 23 उत्कृष्ट रेलवे महिला कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र एवं व्यक्तिगत उपहार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा पुरस्कृत महिला कर्मचारियों के लिए गेम प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया, जिसमें पुरस्कृत होने वाले महिला कर्मचरियों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती संगीता द्विवेदी, श्रीमती बरनाली मंडल, श्रीमती रेणु पोनिया, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती डा. मंजू लता हांडू, श्रीमती वसुधा गुप्ता के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित उत्कृष्ट महिला कर्मचरियोे का पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम।
