उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

महाप्रबंधक ने उमरे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता शपथ*

 

प्रयागराज । महाप्रबंधक सतीश कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता कि शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि, भारतीय रेल द्वारा दिनांक 16.09.2023  से 02.10.2023  तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है।

इस “स्वच्छता पखवाडा” के दौरान  16  सितम्बर से 02 अक्टूबर (गाँधी जयंती ) तक उत्तर मध्य रेलवे में  प्रतिदिन अलग -अलग थीम के साथ रेलवे स्टेशन, ट्रेन, एवं रेल पथ सहित रेल कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जएगा। इस दौरान लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा|

*स्वच्छता शपथ*

“महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जो ना केवल स्वतंत्र हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो ।

हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।

मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।

हर वर्ष घंटे यानि हर सप्ताह घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा ।

मैं न गन्दगी करूँगा, न किसी और को करने दूंगा ।

सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव / शहर से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा।

मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।

इस दृढ विचार के साथ में गांव, कस्बों और शहरों में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा।

मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।

वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूँगा।

मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।“

 

यह शपथ पूर्णत: पेपर रहित रूप में डिजीटल माध्यम अर्थात फोन और टैब का प्रयोग करते हुए कराई गई और साथ ही शपथ ग्रहण के दौरान यह शपथ बड़े टी वी स्क्रीन पर भी दर्शाई गई।

शपथ के उपरांत  महाप्रबंधक  सतीश कुमार द्वारा रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ  मुख्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कार्यालय परिसर एवं निकटस्थ स्थानों का अवलोकन करते हुए  महाप्रबंधक महोदय ने सफाई व्यवस्था को उच्चतम स्तर का बनाए रखने की बात कही

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक  चंद्र प्रकाश गुप्ता और प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष ,अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वच्छता पखवाड़ा के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, प्रयागराज छिवकी, मीरजापुर, आगरा, मथुरा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर पर वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड अधिकारियों को नामित किया गया है।  इसी प्रकार अन्य स्टेशनों एवं कार्यालयों के लिए भी अन्य अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए नामित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment