प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ज़ोन की 09वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में माननीय सांसद सहित ज़ोन की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के 21सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि, “कोविड-19 वैश्विक महामारी से सम्पूर्ण विश्व ग्रसित था पर इस त्रासदी में भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये रेल कर्मचारियो द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए भी रेल यात्रियो को यथा संभव सुविधाए प्रदान की गई। मुझे खेद है, कि कोविड 19 महामारी के कारण उत्तर मध्य रेलवे के 156 रेल कर्मियों का दुखद निधन हुआ है जिनमे से अधिकतर कर्मचारी फ्रंट लाइन स्टाफ थे।“
उन्होंने बताया कि, जिस वक़्त सामान्य यात्रियो के लिए सभी गड़िया बंद कर दी गई थी उस वक़्त श्रमिकों तथा किसानो को उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा 1283 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया जिसमें लगभग 13 लाख यात्रियों को खान–पान की सुविधाये प्रदान की गई।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर यात्रियों की शत-प्रतिशत थर्मल स्कैनिंग को सुनिश्चित किया गया तथा हैण्ड सैनिटाइजर मशीन, मास्क डिटेक्टर, बैग सैनिटाइजर मशीन एवं कोविड प्रीकाशन किओस्क आदि लगाये गये।
इसी क्रम मे यात्रियो तथा स्टाफ की कोरोना से बचाव हेतु प्रयागराज स्टेशन पर contact less टिकिट चेकिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई जो की भारतीय रेल मे अनूठा और पहला प्रयोग था।
उत्तर मध्य रेलवे के बड़े स्टेशनो पर कोरोना की RT-PCR एवं antigen जांच की व्यवस्था, जिला प्रशासन के समन्वय से की गई ,तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2021-2022 में भी उत्तर मध्य रेलवे उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। यह क्षेत्रीय रेलवे, रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को बेहतर ढंग से प्राप्त करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है।
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में यात्री सुविधाओं, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था आदि पहलुओ के बारे में विस्तार से बताया। उत्तर मध्य रेलवे के अर्जन के संबंध में बोलते हुए श्री प्रमोद हमार ने बताया कि, वर्तमान वित्तीय वर्ष मे सितम्बर माह तक इस रेलवे ने लगभग सवा दो करोड़ यात्रियो का परिवहन करते हुए 758 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना मे 443% अधिक है। महाप्रबंधक महोदय ने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भारतीय रेल में पहली बार एसी 3 टियर इकॉनोमी कोच के संचालन के विषय में भी जानकारी प्रदान की।
इसके उपरांत उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सुश्री कृष्णा तिवारी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विषय में किए गए कार्यों पर विस्तृत पावर प्वॉइंट प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक में एजेंडा विषयों पर चर्चा करते हुए सांसद हाथरस राजवीर सिंह दिलेर ने हाथरस जंक्शन पर ट्रेनों का ठहराव बहाल करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण पर जाएं, वे संबंधित क्षेत्र के जेडआरयूसीसी सदस्यों से अवश्य मिलें।
बैठक में अन्य सदस्यों ने कोविड पूर्व के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली रियायतों को फिर से बहाल करने की मांग की। उन्होंने बड़े स्टेशनों पर ट्रेन के अतिरिक्त ठहराव की भी मांग की।
बैठक के प्रारंभ में सभी सदस्यों का स्वागत उप महाप्रबंधक/ सामान्य मन्नू प्रकाश दूबे एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम एन ओझा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, श्याम मोहन दूबे, रंजन उपाध्याय, राम नरेश तिवारी पिंडीवासा, विजय अरोरा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, महेंद्र कुमार बिंद, नरेंद्र त्रिपाठी, जगदीश सिंह यादव, प्रदी चंद्र चतुर्वेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शुश्री प्रीती पांडेय, श्रीमती संगीता सरोज, रवि प्रकाश बाजपेई, राजन पाठक, पदुम नारायण जायसवाल. विजय कुमार मिश्र, शिव शंकर सिंह सहित उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक/ सामान्य मन्नू प्रकाश दूबे ने किया