उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से दिनांक 19.05.2023 से रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों तथा नॉन रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्भ अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, श्रीमती रूबी रानी सिंह, के द्वारा किया गया। इस कोर्स की क्लासेस कलरव, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज में आयोजित की गयी है। दिनांक 09.06.2023 तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में स्केटिंग, ताइक्वान्डो, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं डांस कोर्सों को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सिखाया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती शांता बेउरा, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती रिचा वर्मा, रेणु पोनिया, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती विजेता श्रीवास्तव के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्या भी उपस्थित रहीं।