उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का बरगढ़ स्टेशन हुआ आधुनिक ड्युएल वी.डी.यू.(विजुअल डिस्प्ले यूनिट) से लैस

सिग्नल और दूरसंचार विभाग द्वारा तेजी से वार्षिक लक्ष्य को पूरा करते हुए दिनांक 15.09.2020 को प्रयागराज-मानिकपुर खंड के बरगढ़ स्टेशन पर ड्युएल वी.डी.यू. के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के हॉट स्टैंडबाई की कमीशनिंग की गई। इस प्रणाली के लागू हो जाने से वैकल्पिक व्यवस्था हो गई है। अब दो में से किसी भी एक सिस्टम में खराबी आने पर सिग्नल प्रणाली बिना किसी रुकावट के लगातार कार्य करती रहेगी क्योंकि दूसरी वैकल्पिक प्रणाली तत्काल काम  करना चालू कर देगी। जबकि पहले ऐसा होने पर सिगनलिंग प्रक्रिया चालू होने में तीन मिनट का समय लगता था तथा स्टेशन के सभी सिग्नल के लाल हो जाने से अप एवं डाउन की गाड़ियां रूक जाती थीं। सिग्नल विभाग के द्वारा किये गए इस कार्य से इस सेक्शन की  ट्रेनों के समय पालन में सुधार तो होगा ही, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की विफलता में भी कमी आएगी।
  स्टेशन मास्टर कक्ष मे लगे  डोमिनो टाइप पैनल को हटाकर 42 इंच के दो बड़े कंप्यूटर पैनल लगा दिये गए हैं। ट्रेन  ऑपरेशन के  संचालन को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान रेलवे लाइन/ सिग्नल/ पॉइंट मशीन को रेल यातायात के विरूद्ध लॉक करने की व्यवस्था भी इन कंप्यूटर पैनल में ही उपलब्ध कराई गई है।  इसके साथ ही, सिग्नल प्रणाली के एकीकृत संचालन के लिए सभी तरह के मैनुअल स्विच एवम एम० सी० वी० के लिये कंप्यूटर पैनल में ही सॉफ्ट स्विच दिए गए हैं।
प्रयागराज मंडल से अलीगढ़ के नजदीक हरदुआगंज में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट  कंपनी द्वारा सामान की ढुलाई के लिए कंपनी की फैक्टरी को  रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग लगातार की जा रही थी। हालांकि, हरदुआगंज जैसे 117 रुट के पैनल इंटरलॉकिंग वाले स्टेशन से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को जोड़ने वाली  साइडिंग की इंटरलॉकिंग सिग्नल विभाग के लिए एक अत्यन्त जटिल कार्य था। सिगनल विभाग ने इस चुनौती  को स्वीकारते हुए लगातार कठिन परिश्रम करके हरदुआगंज  स्टेशन पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के लिए बनाई गई रेलवे साइडिंग को स्टेशन के पैनल इंटरलॉकिंग के साथ दिनांक 14 सितंबर 2020 को इंटरलॉक किया।  रेल नेटवर्क से जुड़ जाने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी को अपना माल तेजी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में आसानी होगी l अब यह स्टेशन 8 के बजाय 10 लाइन का हो जायेगा। संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान ट्रेन का परिचालन, सिगनलिंग  सिस्टम के माध्यम से नहीं किया जाता है। इस कार्य में कंपनी से आने-जाने वाली मालगाड़ियों को हरदुआगंज स्टेशन की विभिन्न लाइनों से संचालित करने के लिए 7 नई प्वाइंट मशीनें  लगाई गई हैं। इन मालगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए चार पारंपरिक ट्रैक सर्किट के साथ-साथ तीन  एक्सल काउंटर ट्रैक सर्किट डुअल डिटेक्शन सहित लगाए गए। ट्रेनों के नई रेल लाइनों से सुरक्षित आगमन प्रस्थान के लिए 4 नए सिगनलों के साथ 4 डिपेंडेंट तथा 4 इंडिपेंडेंट  शंट सिगनल लगाए गए हैं।  सिगनलिंग डाटा के ऑनलाइन मॉनिटरिंग एवं एनलाइसिस के लिए 512 डिजिटल इनपुट का डाटा लॉगर लगाया गया है। सिग्नलिंग उपकरणों की लाइफ को बढ़ाने के लिए रिले रूम के वातानुकूलन के लिए तीन एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। कोरोना काल में प्रयागराज मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

Related posts

Leave a Comment