महाप्रबंधक कार्यालय को सरकारी भवन श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार
प्रयागराज । 7 से 14 दिसंबर 2021 के दौरान ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है| इसी क्रम में लखनऊ स्थित यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्र में 14 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान यूपीनेडा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2021 का भी आयोजन किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रयागराज मंण्डल को तीन कैटगरी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है| इसमें महाप्रबंधक कार्यालय उत्तर मध्य रेलवे ने सरकारी भवन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार, इटावा रेलवे स्टेशन ने वाणिज्यिक भवन – 20 से 100 किलोवाट श्रेणी में द्वितीय और प्रयागराज रेलवे स्टेशन ने वाणिज्यिक भवन –100 किलोवाट से अधिक श्रेणी में तृतीय पुरस्कार हासिल किया है| इन पुरस्कारों में 10 श्रेणी में विभिन्न उपक्रमो को पुरस्कार से सम्मानित गया।
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ये पुरस्कार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर / सामान्य, प्रयागराज मंडल एस के सिंह ने प्राप्त किया |
ज्ञात हो कि, प्रथम पुरस्कार प्राप्त महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज का कुल संयोजित भार 976 किलो वॉट है। इस कार्यालय द्वारा विगत वर्ष की तुलना में वर्ष-2020-21 में लगभग 1.1 लाख के डब्लू एच ऊर्जा की बचत की गई और इससे 09 लाख रूपय की बचत हुई।
महाप्रबंधक कार्यालय में 365 किलोवाट पीक का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। इसमें स्वयं रेलवे द्वारा 100 किलोवाट पीक क्षमता एवं बाह्य स्रोतों द्वारा 265 किलो वाट पीक क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र पी0पी0पी0 मोड में स्थापित किया गया है। इसको स्थापित एवं अनुरक्षण करने में रेल राजस्व का कोई व्यय नहीं हो रहा है।
इसके अतिरिक्त उर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुये आफिसर के चैम्बर में एलईडी लाईट फिटिंग, उर्जा दक्ष पंखे तथा इन्वर्टर टाईप एयर कंडीशनर लगा कर के उर्जा की बचत की जा रही है।
वाणिज्यिक भवन – 20 से 100 किलोवाट श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले इटावा रेलवे स्टेशन, उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज का कुल संयोजित भार 50 किलो वॉट है। इस स्टेशन पर विगत वर्ष की तुलना में वर्ष-2020-21 में लगभग 7628 के डब्लू एच ऊर्जा की बचत की गई है। इससे लगभग 70 हजार रूपए की बचत की गयी है।
इटावा रेलवे स्टेशन में 49.92 किलोवाट पीक क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र पी0पी0पी0 मोड में स्थापित किया गया है। इसकी स्थापना एवं अनुरक्षण करने में रेल राजस्व का कोई व्यय नही हो रहा है। इसके अतिरिक्त ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुये रेलवे स्टेशन में एलईडी लाईट फिटिंग तथा उर्जा दक्ष पंखे लगा कर के ऊर्जा की बचत की जा रही है।
वाणिज्यिक भवन –100 किलोवाट से अधिक श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण एवं अति व्यस्त स्टेशन प्रयागराज रेलवे स्टेशन, का कुल संयोजित भार 1420 किलो वॉट है। यहां विगत वर्ष की तुलना में वर्ष-2020-21 में लगभग 1.25 लाख के डब्लू एच ऊर्जा की बचत हासिल की गई है। इससे लगभग 11.25 लाख रूपये की बचत की गयी है।
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर 841 किलोवाट पीक क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र पी0पी0पी0 मोड में स्थापित किया गया है। इसको स्थापित एवं अनुरक्षण करने में रेल राजस्व का कोई व्यय नही हो रहा है। इसक्वे अतिरिक्त ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुये रेलवे स्टेशन में एलईडी लाईट फिटिंग, उर्जा दक्ष पंखे, सोलर वाटर हीटर तथा इन्वर्टर टाईप एयर कंडीशनर लगा कर के ऊर्जा की बचत की जा रही है।
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी और ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में गति बनाए रखने का आह्वान किया ।
प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी और मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी|