प्रयागराज। निर्माण संगठन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) उत्तर मध्य रेलवे शरद मेहता की अध्यक्षता में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल आगमन पर शरद मेहता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) का मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, निर्माण एवं औद्योगिक संबंध द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यकम का शुभारंभ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) उत्तर मध्य रेलवे शरद मेहता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट करने वाले 57 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिये गए । इसके अंतर्गत 01 अधिकारी एवं 56 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
“मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हुये कहा कि यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष निर्माण संगठन के अधिकारियों कर्मचारियों को जिन्होनें संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में या अपने अभिनव विचारों या प्रणाली सुधार से संगठन के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया है को उनकी उपलब्धियों के लिये रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुये हैं।
पिछला वित्त वर्ष काफी चुनौतियों से भरा रहा, कोविड महामारी, मानसून समयावधि लंबी होने के बावजूद सभी के सामूहिक प्रयासों से उत्तर मध्य रेलवे के निर्माण संगठन ने कई उपलब्धियॉं दर्ज की हैं। हमने अब तक की सबसे बढ़िया दोहरीकरण और तीसरी और चौथी लाइनो के सेक्शनों को चालू कर सफलता दर्ज की है, हमने बरहन-ऐटा सेक्शन के विद्युतीकरण को भी पूर्ण किया, और कई महत्वपूर्ण रेल उपरिगामी पुलों तथा अंडर ब्रिज और यार्ड रिमॉडलिंग के कार्यों को पूर्ण किया है। इस वर्ष के अप्रैल, मई माह में निर्माण विभाग ने दो महत्वपूर्ण कमीशनिंग तथा एक मेजर यार्ड की रिमॉडलिंग करने में सफलता पाई है। उत्तर मध्य रेलवे के निर्माण संगठन ने प्रणाली सुधार की दिशा में पिछले वर्ष पहली बार 30 किलोमीटर प्रति घंटा पर चौथी लाईन में एनआई वर्किंग छाता भूतेश्वर सेक्शन पर की है। इन सभी उपलब्धियों के लिये आप सभी बधाई देता हूं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीम के बाकी सदस्य भी प्रेरित होंगे और जल्द ही पुरस्कारों से सम्मानित होंगे।“
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि “मेरा उत्तर मध्य रेलवे के निर्माण संगठन में पिछले डेढ़ साल का अनुभव रहा है कि आप सभी में काफी क्षमता है तथा आप सभी लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए जुझारू रहते हैं। लेकिन कई क्षेत्रों में में हम सभी को अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। मुझे पुरी आशा है कि हम सभी इस पर काम करेंगे और अपने को संगठन व जरूरतों के अनुरूप और अधिक काबिल बनायेंगे।”
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ए.पी. शर्मा प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण), संतोष शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, ए.के. सिंह, सौरभ सिंह पटेल सभी मुख्य इंजीनियर (निर्माण), एन.के. वर्मा मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) डी.वी. सिंह मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) चंदन वर्मा मुख्य वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी सहित उप विभागाध्यक्षों में जीतेन्द्र कुमार एस.एस. सिंह आर.के. जैन, प्रमोद कुमार, बी श्रीधर एवं निर्माण संगठन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आर.पी.वर्मा एएक्सईएन/निर्माण व धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/निर्माण एवं औद्योगिक संबंध द्वारा किया गया।