प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे की जनरल और सब्सिडियरी रूल्स पुस्तक (G&SR) के द्विभाषी तृतीय संस्करण के प्रकाशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सुपरवाइजरों को श्री रवि वल्लूरी, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि,इस पुस्तक का सफलता पूर्वक प्रकाशन के उपरांत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इसका विमोचन किया गया था। जनरल और सब्सिडियरी रूल्स के आधार पर ही ट्रेनों का परिचालन और संरक्षा प्रक्रियाओं का क्रियान्वयन होता है। सामान्य नियम संपूर्ण भारतीय रेल पर लागू होते हैं, जबकि सब्सिडियरी नियम विशेष रूप से क्षेत्रीय रेलवे से संबंधित होते हैं। इस पुस्तक में रेल परिचालन से जुड़े सभी रेलवे कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों के कर्तव्य और नियम समाहित है। इस नियमावली में सिग्नल, पी–वे, रोलिंग स्टॉक आदि को भी शामिल किया गया है। जनरल और सब्सिडियरी रूल्स में ट्रेन संचालन के लिए सामान्य कार्य नियमों के साथ–साथ असामान्य स्थितियों जैसे ब्रेक डाउन और दुर्घटनाओं के दौरान पालन होने वाले प्रोटोकॉल आदि का उल्लेख है। संक्षेप में, यह रेलवे की बाइबिल है क्योंकि यह रेल की कार्यप्रणाली से संबंधित है और ट्रेनों के कामकाज से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि और आपात स्थिति से निपटने के लिए आगे की विस्तृत प्रक्रिया के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में कार्य करती है। उत्तर मध्य रेलवे का अंतिम G&SR 2017 में जारी किया गया था और वर्तमान मैनुअल ट्रेन संचालन के क्षेत्र में नवीनतम परिवर्तनों को कवर करता है।
पुरस्कृत सुपरवाइजरों की सूची इस प्रकार है – श्री अनिल कुमार पाण्डेय याता.निरीक्षक/Gen.& Rule, मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री सुभाष कुमार कार्या.अधीक्षक/नियम अनुभाग, मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री आर.सी. पाण्डेय यातायात निरीक्षक/MPP,मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री के.एस. लाल कार्यालय अधीक्षक/स्टोर, मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री ए.के. तिवारी मुख्य अनुदेशक यातायात,ETC/कानपुर, श्री शशिकांत अनुदेशक यातायात,ETC/कानपुर, श्री ए.एम.सिद्दीकी, यातायात निरीक्षक/योजना, इलाहाबाद मंडल, श्री अरुणेश कुमार, यातायात निरीक्षक/संरक्षा—।।, इलाहाबाद मंडल, श्री जी.एस. शर्मा अनुदेशक/DTC/IDH, आगरा मंडल, श्री आर.सी. मीना अनुदेशक/DTC/IDH, आगरा मंडल, श्री ए.के. पाण्डेय यातायात निरीक्षक/SWR झॉंसी मंडल, श्री डी.के. रेहानी यातायात निरीक्षक/संरक्षा झॉंसी मंडल।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत सुपरवाइजरों के उत्साहवर्धन हेतु श्री पी.के. ओझा/CFTM,श्री डी.के. वर्मा/CPTM, श्री ए.के. मिश्रा/CTPMएवं परिचालन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।