उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा 30 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू

प्रयागराज।  उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा 30 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  शुरू हुआ। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए 32 प्रतिभागियों का चयन किया गया जोकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि से हैं। कार्यशाला के शुरुआत में  गोविंद महतो द्वारा छाऊ नृत्य के स्टेप सिखाये गए। उसके बाद प्रसिद्ध रंगकर्मी व मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक  आलोक चटर्जी ने नाट्य विद्या की बारीकियों पर बात की। सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रो० सुरेश शर्मा जी ने प्रतिभागियों को आवाज की विविधताओं पर बात की। केन्द्र निदेशक ने बताया 3 मार्च से शुरू हुई इस कार्यशाला के अंत में इन्ही प्रतिभागियों द्वारा तैयार किया गया एक नाट्य मंचन भी दिखाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment