उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का समापन

प्रयागराज । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज द्वारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में २० नवंबर से १९ दिसंबर, २०२१ तक एक माह की प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन जय नारायण व्यास टाउन हॉल, जोधपुर में किया गया था। कार्यशाला में तीन कहानियों पर नाट्य मंचन किया गया, पहली कहानी रघुनंदन त्रिवेदी द्वारा लिखित नाटक ‘वह लड़की अभी जिंदा है’, दूसरी प्रस्तुति सत्यजीत रे की कहानी ‘रतन बाबू और वह आदमी’ का नाट्य मंचन तथा तीसरी कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा लिखित ‘उसने कहा था’ का मंचन ३० दिवसीय नाटक कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों के द्वारा तैयार कर २१ दिसंबर को टाउन हॉल के मंच पर प्रस्तुति की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के भूतपूर्व चेयरमैन रमेश बोराणा उपस्थित थे, कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक रणधीर कुमार और विनोद राई को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने कार्यशाला में २६ से २८ बच्चों को नाट्य विधा का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के सचिव, अनिल कुमार जैन, आर.ए.एस। तथा कई वरिष्ठ रंगकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment