सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ प्रतिभाग करेगें-डा0 आंनद शुक्ला
प्रयागराज ।
उत्तर प्रदेश स्टेट आपथैल्मोलॉजिकल सोसायटी के 57वां वार्षिक सम्मेलन मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय एंव मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज में सम्पन्न होगा। इस महासम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ प्रतिभाग लेने प्रयागराज पधार रहे हैं। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता एंव विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार सिंह व न्यायाधीश मंजू रानी चौहान उपस्थित रहेगें। इस सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दिनोंक 02 दिसम्बर 2023 को सॉय 5:00 बजे मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज में होगा। सम्मेलन मुख्य रूप से AIOS के अध्यक्ष डा० हरवंश लाल, महासचिव डा0 संतोष होनावर, साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डा० नम्रता शर्मा एवं उत्तर प्रदेश स्टेट आपथैल्मोलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष डा धर्मेन्द्र नाथ, महासचिव डा० मोहिता शर्मा नेत्र विशेषज्ञ के रूप में अपने- अपने अनुभवों का अदान-प्रदान करेगें। नेत्र बिमारियों के विभिन्न प्रकार के रोगों के आपरेशन एंव उपचार के बारे में अपने-अपने व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे जो कि नेत्र रोगों के उपचार एंव आपरेशन से मरीज निश्चित रूप से लाभान्वित होगें। नेत्र सम्मेलन में अति आधुनिक उपकरणों के माध्यम से लाइन प्रसारण द्वारा बड़े स्कीन पर आपरेशन भी
इस प्रकार नेत्र रोगी व उनके तीमारदार इस लाइव ऑपरेशन से भी लाभान्वित होंगे। इस नेत्र समागम के आयोजक चेयरमैन राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डा० एस०पी० सिंह, प्रधानाचार्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज एंव निदेशक, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय, प्रयागराज हैं। प्री कॉन्फ्रेंस दिनॉक 01.12.2023 को क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय, प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है इस दिन संस्थान में जाने-माने नेत्र विशेषज्ञों द्वारा ” मोतियाबिन्द, आँख के पर्दे तथा पलक की बीमारियों एंव अन्य विशिष्ट प्रकार के नेत्र संबंधित रोगों” के ऑपरेशन का सजिव चित्रण दिखाया जायेगा ।
02 व 03 दिसम्बर 2023 के कार्यक्रम मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से सॉय 6:00 बजे तक सम्पन्न होगें जिसमें कार्निया, रेटिना, ग्लूकोमा, मोतियाबिन्द तथा अन्य नेत्र विकार संबधी सिम्पोजियम आयोजित होगें। इस सेमीनार में मोहन लाल गोल्ड मेडल अवार्ड, डा० अवध दूबे अवार्ड, डा० वी०एन० रायजादा अवार्ड, डा० पी०के० पाण्डेय अवार्ड, प्रो० वी ठाकुर अवार्ड, डा० पी० अवस्थी अवार्ड, डा० जितेन्द्र अग्रवाल अवार्ड के साथ-साथ एम०पी० मेहरे ओरेशन होगें। इस सेमीनार के माध्यम से नवीनतम डायग्नोस्टीक संसाधनों द्वारा नेत्र बिमारियों की पहचान व रोकथाम से युवा नेत्र विशेषज्ञों को अवगत कराया जायेगा ताकि इससे नेत्र रोगी लाभान्वित हो सके, इसी प्रकार शल्य चिकित्सा के आधुनिक विधियों से सभी डेलीगेट्स को परिचित करा जायेगा। इस सेमीनार में देश भर से लगभग 850 नेत्र विशेषज्ञ सम्मलित होगें ।