यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 992 नए रोगी मिले। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में डेढ़ गुणा से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 572 रोगी मिले थे। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 174 रोगी मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 165, लखनऊ में 150 व मेरठ में 102 मरीज सामने आए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 3173 हो गए हैं। सिर्फ महोबा व चित्रकूट ही अब संक्रमण मुक्त है। 73 जिले अब संक्रमण की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.66 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब तक कुल 17.14 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.88 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ रहा है, लेकिन रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते एक महीने पहले सक्रिय केस 116 मरीज थे और तब तक कुल 22911 रोगियों की मौत हो चुकी थी। अब सक्रिय केस बढ़कर 3173 हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा कुल 22916 हो गया है। यानि महीने भर में पांच मरीजों की मौत हुई है।
- किन पांच जिलों में सबसे ज्यादा रोगी
- जिले मरीज
- गौतम बुद्ध नगर 597
- गाजियाबाद 561
- लखनऊ 486
- मेरठ 309
- आगरा 112
- कब कितने सक्रिय केस :
- तारीख सक्रिय केस
- चार जनवरी 992
- तीन जनवरी 572
- दो जनवरी 552
- एक जनवरी 383
- 31दिसंबर 251
- 30 दिसंबर 193
- 29 दिसंबर 118
- 28 दिसंबर 80
- 27 दिसंबर 40