उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे माफियाओं को फिर से उत्तर प्रदेश में नहीं आने देगी-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज 25 जनवरी,2022।प्रयागराज राजापुर आवास पर मीडिया ने सवाल किया कि अखिलेश यादव का बयान आया है कि जो टिकट जाति धर्म से हट …..जवाब देते हुए प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा दो चीज साफ हो गई है एक तो जो टिकट उनका है उन्होंने माफिया और गुंडा को दिया है जब वह कहते हैं भाजपा को हराने के लिए दिया है कोई समीकरण नहीं है उससे एक बात साफ हो जाती है उन्होंने खुद एडमिट किया है,कबूल कर रहे हैं कि मैंने गुंडों माफियाओं को टिकट दिया है भाजपा को हराना है यह साफ हो रहा है। अखिलेश के पहले तो टिकट वितरण से, दूसरा बयान से वो टिकट खाली भाजपा को हराने के लिए देना चाहते है। गुंडे माफियाओं के माध्यम से भाजपा को हराना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे माफियाओं को फिर से उत्तर प्रदेश में नहीं आने देगी। इसलिए अखिलेश जी आपके जो सपने थे मैंने पहले दफे ही कहा था कि मुंगेरीलाल के सपने हैं,मुंगेरी लाल के सपने ही रह जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment