उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट युवा पत्रकारों को मानदेय आदि मांगो लेकर उप मुख्यमंत्री से मिला
लखनऊ। युवा पत्रकारों को मानदेय,पत्रकार सुरक्षा कानून, लागत मूल्य पर भूमि व मकान, ग्रामीण पत्रकारों को निःशुल्क चिकित्सा एवं परिवहन यात्रा आदि की मांगों लेकर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा डिप्टी सीएम को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रांतीय अध्यक्ष सर्वेश सिंह एवं प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण के नेतृत्व मेे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिला। सर्व प्रथम एसोसिएशन द्वारा पूर्व में उठायी गयी मांगो में से एक मांग 60 वर्ष से अधिक उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दिये जाने की सरकार के फैसले के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही अन्य मांगो युवा पत्रकारों को मानदेय,पत्रकार सुरक्षा कानून, लागत मूल्य पर भूमि व मकान, ग्रामीण पत्रकारों को निःशुल्क चिकित्सा एवं परिवहन यात्रा आदि को भी शीघ्रातिशीघ्र लागू करने हेतु एक मांग पत्र उपमुख्यमंत्री को दिया। जिसपर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर मैं अपनी संस्तुति के साथ मुख्यमंत्री जी के पास प्रेषित कर दूंगा।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया गया जिसमें पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून वरिष्ठ पत्रकारों के लिए 10000 मासिक पेंशन युवा पत्रकारों के लिए 5000 मानदेय भूमि एवं भवन आवंटन में प्राथमिकता के साथ लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने ग्रामीण पत्रकारों को चिकित्सा और आवागमन निशुल्क देने के लिए आदि मांग किए गए हैं यह मांग पत्र 2019 से माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालय में विचाराधीन है प्रार्थना किया गया है समस्त मांगों को मुख्यमंत्री सहृदयता से विचार करते हुए फैसला शीघ्र करने की कृपा करें।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, सतीश अग्रवाल, अनिल मिश्र प्रमोद कुमार विकास श्रीवास्तव सईदा रिजवी मृत्युंजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे