उज्जैन महाकाल मंदिर की गौशाला में एक दर्जन गायों की मौत, बताई जा रही गौशाला प्रशासन की लापरवाही

महाकाल मंदिर उज्जैन की गौशाला में एक दर्जन गायों की मौत की खबर सामने आयी है। महाकाल मंदिर की इसी गौशाला से बाबा महाकाल का दुग्धाभिषेक होता है। जानकारी के मुताबित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की चिंतामन स्थित गौशाला में शुक्रवार रात एक दर्जन गायों की मौत हो गई। गौशाला के कर्मचारियों ने सबसे पहले मामले की जानकारी गौशाला के प्रभारी अधिकारी प्रतीक द्विवेदी व गौशाला प्रभारी निरंजन जूनवाल को दी। सूत्रों की माने तो प्रभारी अधिकारी और प्रभारी होने के बाद भी यह दोनों लंबे समय से गौशाला देखने तक नहीं गए थे। हालंकि गायों की मौत की जानकारी मिलने के बाद इन दोनों ने मामले की जानकारी मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत को दी। जिसके बाद आनन फानन में अधिकारियों ने पशु चिकित्सालय को सूचना दी, इसके बाद पशु चिकित्सकों का दल चिंतामन गौशाला पहुंचा। जहाँ कई एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो चुकी थी और कई बीमारी की हालत में थी। जिसके बाद से डॉक्टर अन्य गायों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है।

Related posts

Leave a Comment