त्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की शिक्षा विद्या शाखा एवं हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 17 जून 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत स्वतंत्रता आंदोलन में महारानी लक्ष्मीबाई का अवदान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में सुनिश्चित किया गया है।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर पी के पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार होंगी तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी।