अपनी स्थापना के गौरवपूर्ण 100 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष में रेलवे का केंद्रीय अस्पताल इस वर्ष मार्च माह में अपना शताब्दी समारोह मना रहा है । इस दौरान केंद्रीय चिकित्सालय में पूरे मार्च माह में प्रत्येक कार्य दिवस में एक विशेष जागरूकता कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुक्रम में 11 मार्च को “उच्च रक्तचाप व कोरोनरी धमनी रोग” विषय पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ केंद्रीय चिकित्सा निदेशक डॉक्टर एस के हांडू ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मृत्युंजय कुमार थे। उन्होंने उच्च रक्तचाप व हृदय की धमनियों के रोग ग्रस्त होने में मुख्यत: आधुनिक जीवन शैली यथा फास्ट फूड ,भोजन में पोषण की कमी, भागम भाग जीवन शैली तथा रात्रि जागरण व पर्याप्त नींद की कमी को जिम्मेदार बताया ।साथ ही लक्षण प्रकट होने पर तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेने की बात कही ।साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 40 की उम्र के बाद के व्यक्तियों को नियमित अंतराल पर अपना चेकअप जरूर करना चाहिए। उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने व इस विषय पर जागरूकता फैलाने की अपील भी की । कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ उषा यादव (पैथोलॉजी विशेषज्ञ) ने पहले की तरह इस बार भी मंच का संचालन किया तथा विशेषज्ञ की सलाह पर उचित जांच करा कर ही औषधियों के सेवन को उचित बताया । इस दौरान कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर मंजू लता हांडू , अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रीना अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक अस्थि शल्य विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस नायक तथा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग यादव ने भी मंच साझा किया तथा अपने-अपने ज्ञान व अनुभव को लोगों के बीच रखा । इस कैंप को सफल बनाने में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मोडेस्टा टोपनो , सीता रानी गुप्ता, सुमंती तथा मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार ,सत्येंद्र कुमार व स्वास्थ्य शिक्षा प्रसारक श्रवण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...