प्रयागराज । उच्च प्राथमिक विद्यालय दारागंज नगर प्रयागराज में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान,मिशन शक्ति, वदतु संस्कृत,संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम,राष्ट्रीय एकता पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।स्काउट/गाइड टीम ने पिरामिड का निर्माण किया। कक्षा एक से आठ तक के बच्चे जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था,उन्हें पुरस्कार वितरित किए गए।एक नई पहल के रूप में इस वर्ष स्टूडेंट ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया।यह पुरस्कार कक्षा सात की नंदिनी पाठक को दिया गया।पुरस्कार के रूप में उसे साइकल भेंट की गई। विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को साड़ी भेंट की गई। कार्यक्रम में बी ई ओ नगर सुश्री प्रज्ञा सिंह, बी ई ओ हंडिया विनोद मिश्र, ज़िला समन्वयक विनोद मिश्रा,जिला सूचना अधिकारी महेंद्र शुक्ल, एस आर प्रशांत ओझा, एस आर श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, ए आर पी अजय , ए आर पी अशोक ,पार्षद राजेश निषाद, एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती मंजू मिश्रा , एस एम सी सदस्य तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती रुकय्या अब्बासी द्वारा किया गया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...