प्रयागराज। सरकार ने जिस उम्मीद के साथ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुरुआत की थी कि 2022 तक मूलभूत सुविधाओं से किसी को वंचित ना होना पड़े सरकार के सपनों को बखूबी साकार करते हुए महिला ग्राम प्रधान बेल सारा रंजू देवी कोई कोर कसर ना करते हुए बखूबी अंजाम देने में लगी हुई है जो क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों के लिए नजीर है। जहां गांव के विकास के नाम पर तीसरी सरकार के मुखिया पर लोग आरोपों के प्रश्न चिन्ह मढ़ने से बाज नहीं आते वहीं क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों के लिए महिला ग्राम प्रधान रंजू देवी एक नजीर साबित हो रही है। जिनकी नजर में समग्र गांवों का विकास ही अपना विकास है। जहां एक ओर लोग अपने विकास की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर महिला ग्राम प्रधान बेल सारा रंजू देवी परिवारवाद और जातिवाद से हटकर विकास की बात करती हैं माना जाए तो एक प्रकार से महिला ग्राम प्रधान के द्वारा विकास के लिए किया जा रहा अथक प्रयास वही और ग्राम प्रधानों के लिए एक सबक और संदेश है। उच्च गुणवत्ता के मटेरियल से सचिवालय का निर्माण कार्य होने से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...