प्रयागराज ! राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा कि व्यापारी समस्याओं के समाधान व राजनीतिक अधिकारों व निम्नलिखित मांगों को लेकर 19 दिसंबर को , रविंद्रालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी। खुदरा व्यापारी रैली करेगी गुप्ता जी ने कहा कि करोना वैश्विक महामारी में देश की अर्थव्यवस्था का आधार एमएसएमई सेक्टर धराशाई हो गया है जिससे बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है । देश का असंगठित क्षेत्र ( रिटेल सेक्टर ) 43 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम करता है । इतनी बड़ी संख्या में रोजगार देने के बावजूद खुदरा व्यापार दिन पर दिन समाप्त होता जा रहा है इसका मुख्य कारण ऑनलाइन ट्रेडिंग है वर्तमान में ई कॉमर्स देश के खुदरा व्यापार के लिए स्वीट प्वाइजन का काम कर रहा है । देश में ई – कॉमर्स में रिटेल सेगमेंट में ग्रोथ देखने को मिल रही है वह खुदरा व्यापार के लिए दिक्कतें खड़ी करती जा रही है 2016 में 5 करोड़ लोग की शॉपिंग करते थे 2020 में 32 करोड़ लोग ई – शॉपिंग कर रहे हैं विश्व में सर्वाधिक ग्रोथ ई – कॉमर्स में इंडिया में ही देखने को मिली यूएस में 12 % परसेंट चाइना में 29 % इंडिया में 68 % की ग्रोथ है वर्तमान में फ्लिपकार्ट 45 % स्नैपडील 26 परसेंट अमेजॉन 12 % पेटीएम 7 % सभी कंपनियां 30 % की ग्रोथ हर साल हासिल कर खुदरा व्यापार को तबाह कर रहे हैं बड़ी बड़ी ई – कॉमर्स कंपनियां हेवी डिस्काउंट लगाकर देश के खुदरा व्यापार को जमींदोज करने का काम कर रही है इस तरह की फ्लैश सेल को रोकने का काम किया जाए । देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए की व्यापार पर 18 % अतिरिक्त कर लगाया जाए । कार्यक्रम में व्यापारी नेता सतीश चंद केसरवानी एव बहुत से व्यापारी मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...