ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले को किया गिरफ्तार

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा टिकटों की कालाबाजारी को रोकने हेतु विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जाते है |

     इसी क्रम में दिनांक 20.01.2022 को रेलवे सुरक्षा बल डिटेक्टिव विंग कानपुर व रेलवे सुरक्षा बल कानपुर कि संयुक्त  टीम के द्वारा बर्रा 8 कानपुर नगर में एक ई-टिकटो का अवैध करोबार करने वाले कैफे के संचालक के यहाँ दबिश देकर 01 लैपटाप, एक मोबाईल, नगद 1180/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया |जिसके पास से तीन पर्सनल यूजेर आईडी ,भविष्य में यात्रा करने के 06 ई-टिकट,कीमत 4760 रूपये बरामद किये गए | बाद में अरोपी शिवम के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर पर मु0अ0स0 35/22 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया I

Related posts

Leave a Comment