प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संगठक महाविद्यालय ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में स्थापित भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संकाय विकास केंद्र द्वारा चैबीस दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पंद्रहवें दिन के प्रथम सत्र में वक्ता के रूप में प्रो जय सिंह, भारतीय और विश्व साहित्य विभाग, हैदराबाद ने वर्तमान साइबर तकनीक के युग में साहित्य के विभिन्न आयामों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वक्ता प्रो धनंजय सिंह, चेयर पर्सन अंग्रेजी अध्ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने भाषा के दर्शन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने शब्द, अर्थ, तत्व के सम्बंध के बारे में बताया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता प्रो शबीना ओमार, अंग्रेजी विभाग, जगदीश चन्द्र बोस कॉलेज, पश्चिम बंगाल ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमें किस प्रकार वर्तमान कक्षा और डिजिटल शिक्षण के मध्य सम्बंध बनाने की आवश्कता है साथ ही साथ उन्होंने ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस पर भी विस्तार से चर्चा की।
डाॅ मनोज कुमार दुबे ने बताया कि इस ऑनलाइन फैकल्टी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जूम एप के माध्यम से भारत के दस प्रांतों के लगभग 50 शिक्षक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। संचालन अभिविन्यास कार्यक्रम के सह-समन्वयक डॉ उदय प्रताप सिंह एवं वक्ताओं का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की समन्वयिका डॉ. अमिता पांडे ने किया।